आपका बॉयफ्रेंड वफादार है या नहीं, उसकी इन 5 हरकतों से जानें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Instagram)

आज के इस दौर में जितनी जल्दी लोग एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होते हैं और रिलेशनशिप (Relationship) में आते हैं, उतनी ही जल्दी उनके रिश्ते में ब्रेकअप (Break Up) की नौबत तक आ जाती है. लड़का-लड़की (Boyfriend-Girlfriend) जब एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं तो कई सारे वादे करते हैं, लेकिन किसी एक पार्टनर के वफादार (Loyal Partner) न होने से इस प्यार भरे रिश्ते में कड़वाहट जन्म लेने लगती है. यह कड़वाहट धीरे-धीरे इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि ब्रेकअप हो जाता है. हालांकि यह जानना बेहद मुश्किल होता है कि आप जिसको दिलो जान से चाहते हैं वो आपके प्रति कितना वफादार है?

अगर साथी वफादार मिल जाए तो प्यार और शादी का रिश्ता लंबे समय तक बरकरार रहता है, लेकिन अगर दोनों पार्टनर में से कोई गद्दार निकल जाए तो उस रिश्ते की नाव प्यार के बीच समंदर में डूब जाती है. खासकर, जब लड़कियां किसी से दिल लगाती हैं तो पूरी वफादारी के साथ उस रिश्ते को निभाने की कोशिश करती हैं. ऐसे में लड़कियों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि वो जिनसे प्यार करती हैं वो उनके प्रति कितना वफादार है. हम आपको बताते हैं लड़कों की ऐसी ही पांच हरकतें, जिनसे आप जान सकती हैं कि आपका बॉयफ्रेंड वफादार है या नहीं.

1- कमिटमेंट से घबराना

प्यार के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कमिटमेंट का होना बेहद जरूरी है. अगर आपका बॉयफ्रेंड या पार्टनर आपसे कोई कमिटमेंट करने से घबराता है और वो अपने रिश्ते व शादी को लेकर आपसे कोई कमिटमेंट नहीं कर रहा है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. हो सकता है कि वो आपको आगे चलकर धोखा दे दे. यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड में से किसे चुनेंगे आप, जानें दोनों में कौन है ज्यादा भरोसेमंद ?

2- डेट पर जाने से कतराना

बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड एक-दूसरे के साथ कुछ यादगार लम्हों को बिताने के लिए कहीं साथ घूमने जरूर जाते हैं, लेकिन अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ घूमने या फिर डेट पर साथ जाने से कतरा रहा है तो समझ जाइए कि वो आपके प्रति इतना सीरियस नहीं है जितनी आप हैं. बेहतर यही होगा कि समय रहते सावधान हो जाइए और ऐसे धोखेबाज बॉयफ्रेंड से दूरी बना लीजिए.

3- बातों को अहमियत न देना

अगर आपका बॉयफ्रेंड या पार्टनर आपके प्रति वफादार है तो वो आपकी हर छोटी-बड़ी बात को अहमियत देगा. लेकिन अगर वो आपकी बातों को अहमियत न दे और फ्यूचर प्लान, हॉबी या फिर जिंदगी से जुड़ी अहम बातों में कोई इंट्रेस्ट न दिखाए तो समझ जाइए कि दाल में कुछ काला है. अगर आपके बॉयफ्रेंड में इस तरह की कोई बात दिखाई दे तो सचेत हो जाइए.

4- राय-मशविरा न करना

आमतौर पर कोई भी फैसला लेने से पहले कपल्स एक-दूसरे के साथ बैठकर उस मसले पर राय-मशविरा करते हैं. ऐसे में अगर आपका बॉयफ्रेंड या पार्टनर अकेले ही सारे फैसले लेने लगे और आपकी राय लेना जरूर न समझे तो समझ जाइए कि आपका रिश्ता खतरे में है. यह संकेत है कि वह आपके साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहता है. यह भी पढ़ें: लड़कियां अक्सर अपने बॉयफ्रेंड से बोलती हैं ये 5 झूठी बातें, जरा आप भी जान लें

5- नजरअंदाज करना

कॉलेज में पढ़ने वाले कई लड़के-लड़कियों के बीच प्यार का रिश्ता पनपना आम बात है. अगर आपका बॉयफ्रेंड पढ़ाई और करियर पर फोकस करने में आपकी मदद करता है तो इसका मतलब है कि वो आपके साथ अपने रिश्ते को लेकर ईमानदार है. लेकिन अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके प्रति कोई ध्यान नहीं देता है और आपको नजरअंदाज करता है तो यह समझ जाइए कि वो आपके प्रति वफादार नहीं है.

गौरतलब है कि जो सच्चा प्यार करता है वो अपनी प्रेमिका या पत्नी से कोई बात नहीं छुपाता है, लेकिन जो लोग अपने रिश्ते के प्रति वफादार नहीं होते हैं वो अपनी पार्टनर से पहले खुद के बारे में सोचते हैं और अपने स्वार्थ के लिए प्यार में धोखा करने से भी नहीं कतराते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता और सटीकता का हम कोई दावा नहीं करते हैं.