गर्लफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड में से किसे चुनेंगे आप, जानें दोनों में कौन है ज्यादा भरोसेमंद ?
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Instagram)

अधिकांश लोगों के जीवन (Life) में कई बार यह हालात बन जाते हैं कि वो यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) और बेस्ट फ्रेंड (Best Friend) में से किसको अहमियत दी जाए और किस पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जाए. एक ओर जहां लड़के दिल से अपनी गर्लफ्रेंड को चाहते हैं तो उनके दिल (Heart) में बेस्ट फ्रेंड्स के लिए भी उतनी ही खास जगह होती है. कभी-कभी रिलेशनशिप (Relationship) में यह नौबत आ जाती है जब गर्लफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड में से किसी एक को चुनना पड़ता है और तब यह समझ पाना बेहद मुश्किल होता है कि इनमें से किसे चुना जाए, क्योंकि दोनों बेहद खास होते हैं.

जरा सोचिए, अगर आपकी लाइफ में भी कभी इस तरह की नौबत आ जाए, जब आपको अपने बेस्ट फ्रेंड और गर्लफ्रेंड में से किसी एक को चुनना पड़े तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे. आप आसानी से कोई फैसला कर सकें, इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बातें जिन्हें जानने के बाद आप आसानी से जान सकेंगे कि दोनों में आपके लिए सबसे ज्यादा भरोसेमंद कौन है?

1- अच्छी सलाह देने की बात

कई बार जीवन में कुछ ऐसे मोड़ आते हैं जहां हमें कोई अहम फैसला लेना होता है. हालांकि फैसला तो हमें ही करना होता है, लेकिन कोई सलाह मिल जाए तो फैसला करना आसान हो जाता है. ऐसे में अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से राय लेंगे तो हो सकता है कि वो कोई ईमानदार सलाह न दे पाए जो आपके हित में हो, लेकिन अगर आप अपने बेस्ट फ्रेंड से सलाह लेते हैं तो वो पूरी ईमानदारी के साथ आपको कोई न कोई अच्छी सलाह देगा, क्योंकि किसी भी हाल में वो आपके भरोसे को नहीं तोड़ेगा.

2- नहीं करना पड़ता इंप्रेस

रिलेशनशिप में आए दिन गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए कुछ न कुछ सोचना पड़ता है, लेकिन बेस्ट फ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए कुछ नहीं करना पड़ता. दोस्त आपसे कोई खास उम्मीद नहीं लगाते हैं और उनकी दोस्ती निस्वार्थ होती है. आप जैसे हैं उनके सामने वैसे ही रह सकते हैं, लेकिन गर्लफ्रेंड के साथ ऐसा मुमकिन बहुत कम ही हो पाता है. यह भी पढ़ें: जानें क्यों लड़कियां पसंद करती हैं लंबे लड़कों को

3-एक-साथ वक्त गुजारना

गर्लफ्रेंड के साथ अगर आप वक्त नहीं गुजारते या फिर उसे कहीं घूमाने नहीं ले जाते हैं तो फिर हो सकता है कि वो आपसे नाराज हो जाए. मगर बात करें बेस्ट फ्रेंड की तो उनसे आप भले ही महीने में एक बार मिलें, लेकिन आपके और उसके रिश्ते में कोई खटास नहीं आएगी. आपका बेस्ट फ्रेंड आपसे हमेशा की तरह जोश और उत्साह के साथ ही मिलेगा. यकीन न आए तो एक बार आजमा के देख लीजिए.

4- जब करना हो कमिटमेंट

रिलेशनशिप में अक्सर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच कमिटमेंट को लेकर बहस हो ही जाती है, लेकिन दोस्ती का रिश्ता बिना किसी कमिटमेंट के निभाया जाता है. दोस्त से कभी कोई वादा नहीं करना पड़ता है कि आप उसके साथ जिंदगी भर रहेंगे या उसका साथ छोड़ देंगे, लेकिन रिलेशनशिप में इसे लेकर अक्सर बात बढ़ जाती है.

5- झूठ बोलने या छुपाने की बात

अक्सर लड़के अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में घर वालों या फिर किसी से जिक्र करने में हिचकिचाते हैं या कई मौकों पर वो अपने रिलेशनशिप को छुपाने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा कई बार अपने रिलेशनशिप को छुपाने के लिए झूठ भी बोलने पड़ते हैं, लेकिन दोस्तों को लेकर न तो झूठ बोलने की जरूरत पड़ती है और न ही उससे अपने रिश्तों को छुपाने की. दोस्त के साथ आप कहीं भी जा सकते हैं और उसे अपने घर भी बुला सकते हैं, लेकिन ऐसा आप गर्लफ्रेंड के साथ नहीं कर सकते. यह भी पढ़ें: जानिये किन बातों के कारण लड़के रह जाते हैं सिंगल

दरअसल, गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए सज संवर कर जाना पड़ता है, लेकिन दोस्त से आप किसी भी तरह से मिलने पहुंच सकते हैं उसके लिए आपको किसी खास तैयारी की जरूरत ही नहीं पड़ती. बहरहाल, इस लेख से आप यह तो अच्छी तरह से समझ ही गए होंगे कि गर्लफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड में कौन सबसे ज्यादा ईमानदार और भरोसेमंद होता है.