जानें क्यों लड़कियां पसंद करती हैं लंबे लड़कों को
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Facebook)

आजकल लड़की कितनी भी छोटी क्यों न हो उसे लड़का अपने से लंबाई में बड़ा ही चाहिए. क्योंकि लंबा पार्टनर होने के कई सारे फायदे होते हैं. लड़कियों से जब पूछा जाता है कि उन्हें कैसे लड़के पसंद है ? तो उनकी लिस्ट में लंबा शब्द सबसे पहले आता है. और हो भी क्यों न लंबा बॉयफ्रेंड होने के बहुत सारे फायदे हैं. तो आइये आपको बताते हैं आखिर क्यों पसंद आते हैं लड़कियों को लंबे लड़के ?

गले मिलने में आदर्श : लड़कियों का मानना है कि लंबे लड़के के गले लगना कमाल कि फीलिंग होती है. लंबाई कम होने से लड़कियां गले मिलते वक्त अपने पार्टनर के दिल कि धड़कन बड़ी ही आसानी से सुन सकती हैं. इस सच्चाई को लंबे लड़के भी फॉलो करते है. लंबे लड़के भी अपने से कम लंबाई वाली गर्लफ्रेंड चाहते हैं ताकि वो उनकी हार्टबीट को महसूस कर सके. लंबे पार्टनर के साथ लड़कियां अपने आपको बहुत ही महफूज़ फील करती हैं.

यह भी पढ़ें : लड़कियां अक्सर अपने बॉयफ्रेंड से बोलती हैं ये 5 झूठी बातें, जरा आप भी जान लें

लंबाई के फायदे: लंबा बॉयफ्रेंड होने के बहुत सारे फायदे हैं उनकी टी शर्ट आपकी ड्रेस बन जाती है. लंबे लड़के आसानी से अपने पार्टनर को गोद में उठाकर काफी दूरी तक चल सकते हैं. वो बड़ी ही आसानी से घर का बल्ब, दीवारों कि पेंटिंग बिना किसी स्टूल के कर सकते हैं. ऊंचाई पर रखा हुआ सामान भी बड़ी ही आसानी से उतारकर दे सकते हैं.

किस करना : लंबे पार्टनर के साथ लड़कियां अपने पांव के पंजे पर खड़ी होकर उन्हें किस करती हैं. जो लड़कियों के लिए परफेक्ट रोमांटिक मोमेंट होता है. कुछ भी कहो टॉल और शॉर्ट कि जोड़ी बहुत क्यूट होती है.