Sony ने लॉन्च किया अनोखा AC, कपड़े के अंदर पहनकर लोग गर्मी में खुद को रख सकेंगे कूल, जानें खासियत
सोनी का रियोन पॉकेट एसी (Photo Credits: Twitter)

Sony Reon Pocket AC: गर्मियों में मौसम (Summer Season) में लोग खुद को कूल-कूल बनाए रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. एसी (Air Conditioner) में रहने से लेकर ठंडे-ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करके लोग खुद को ठंडा (Cool) करने कोशिश करते हैं. हालांकि कई लोगों के मन में यह ख्याल भी आता है कि काश कोई ऐसा एसी होता, जिसे हम जहां भी जाते अपने साथ ले जाते. अगर आप भी गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती गर्मी से परेशान होने के बाद ऐसा ही कुछ सोचते हैं तो हम आपको बता दें कि अब मार्केट में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने वाला एक अनोखा एसी आ गया है. दिग्गज टेक कंपनी सोनी (Sony) ने अनोखा वियरेबल पॉकेट एसी (Wearable Pocket AC) लॉन्च किया है. खास बात तो यह है कि सोनी के एसी Reon Pocket की सेल भी शुरु हो गई है.

सोनी के इस वियरेबल एसी को आप अपने कपड़े के अंदर पहनकर खुद को गर्मियों में कूल-कूल रख सकते हैं. Reon Pocket एसी की कीमत 13,000 जापानी येन (करीब 9 हजार रुपए) है. कपड़ों के भीतर पहने जाने वाले इस अनोखे एसी की फिलहाल जापान में बिक्री हो रही है. हालांकि इसे शॉपिंग साइट अमेजन के अलावा सोनी के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है. यह भी पढ़ें: AC में घंटों रहने वाले हो जाएं सावधान, हो सकती हैं स्वास्थ्य से जुड़ी ये परेशानियां

क्या है इसकी खासियत?

सोनी के वियरेबल एसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका साइज ऐपल के मैजिक माउस जितना छोटा है, जो आसानी से किसी की भी हथेली में फिट हो सकता है. इसे खासतौर पर डिजाइन की गई टीशर्ट के पीछे लगाया जा सकता है और पॉकेट में भी रखा जा सकता है. एसी में छोटा सा फैन दिया गया है जो कपड़ों से गर्म हवा को बाहर निकालने में मदद करता है. इसे एंड्रॉयड और आईओएस के लिए उपलब्ध स्मार्टफोन ऐप के साथ लिंक किया जा सकता है और ऐप की मदद से इसे कंट्रोल किया जा सकता है.

सोनी कंपनी का कहना है कि इस पॉकेट एसी की बैटरी एक बार चार्ज करने पर दो से चार घंटे का बैकअप देती है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है. इस एसी की खासियत यह भी है कि गर्मियों में ठंडक प्रदान करने के साथ-साथ यह सर्दियों में एक हीटर की तरह गर्मी भी प्रदान करता है. ठंड के मौसम में इस एसी को हीटर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.