Shadgrahee Yog 2021: शुरू हो चुका है दुर्लभ षड्ग्रही योग, जानें ये कब तक रहेगा और किस राशि पर पड़ेगा इसका प्रभाव

ग्रहों की चाल और दिशा बदलने के कारण शुभ और अशुभ योग बनते रहते हैं. ग्रहों की दशा की वजह से ही बीता साल 2020 कोरोना महामारी के कारण दुखों और तकलीफों से भरा था. पिछले वर्ष बहुत साड़ी परेशानियां झेलने के बाद नए वर्ष से सभी बहुत आशाएं हैं कि ये सुख और शांति ले आएगा. लेकिन ग्रहों की दशा और दिशा की वजह से शुभ और अशुभ घड़ी का योग तो बनता ही रहता है.

Close
Search

Shadgrahee Yog 2021: शुरू हो चुका है दुर्लभ षड्ग्रही योग, जानें ये कब तक रहेगा और किस राशि पर पड़ेगा इसका प्रभाव

ग्रहों की चाल और दिशा बदलने के कारण शुभ और अशुभ योग बनते रहते हैं. ग्रहों की दशा की वजह से ही बीता साल 2020 कोरोना महामारी के कारण दुखों और तकलीफों से भरा था. पिछले वर्ष बहुत साड़ी परेशानियां झेलने के बाद नए वर्ष से सभी बहुत आशाएं हैं कि ये सुख और शांति ले आएगा. लेकिन ग्रहों की दशा और दिशा की वजह से शुभ और अशुभ घड़ी का योग तो बनता ही रहता है.

लाइफस्टाइल Snehlata Chaurasia|
Shadgrahee Yog 2021: शुरू हो चुका है दुर्लभ षड्ग्रही योग, जानें ये कब तक रहेगा और किस राशि पर पड़ेगा इसका प्रभाव
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

ग्रहों की चाल और दिशा बदलने के कारण शुभ और अशुभ योग बनते रहते हैं. ग्रहों की दशा की वजह से ही बीता साल 2020 कोरोना महामारी के कारण दुखों और तकलीफों से भरा था. पिछले वर्ष बहुत सारी परेशानियां झेलने के बाद नए वर्ष से सभी को बहुत आशाएं हैं कि ये सुख और शांति ले आएगा. लेकिन ग्रहों की दशा और दिशा की वजह से शुभ और अशुभ घड़ी का योग तो बनता ही रहता है. दरसल 9 फरवरी की रात 8.30 बजे से मकर राशि में षड्ग्रही योग शुरू हो गया है और यह योग 10 व 11-12 फरवरी की मध्य रात्रि 2.11 बजे तक रहेगा.

ज्योतिषियों के अनुसार यह दुर्लभ योग है. ऐसा योग जल्दी नही बनता. इस दौरान मकर राशि में छह ग्रह होंगे. इसलिए इसे षड्ग्रही योग कहा जाता है. यह योग माघ कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी में बन रहा है और माघ शुक्ल पक्ष की पहली तिथि में पूरा होगा. इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर रहेगा. वृष, कन्या और मकर राशि के लोगोंके लिए शुभ संकेत बनेंगे. षड्ग्रही योग मेष, सिंह और धनु राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. तीनों के लिए यह सामान्य प्रभावकारी है. खुश खबरी मिलने की संभावना है. यह भी पढ़ें: Chandra Grahan/ Lunar Eclipse 2019: इस दिन 149 साल बाद लगेगा दुर्लभ चन्द्र ग्रहण, वर्ष 1870 में बना था ऐसा योग, बरतें ये सावधानियां

मकर राशि में शनि और बृहस्पति का लम्बे समय से संचार चल रहा है. वहीं, इससे पहले सूर्य और शुक्र का प्रवेश भी मकर राशि में होने के कारण यहां चतुर्ग्रही योग पहले से ही बना हुआ था. गुरुवार 5 फरवरी 2021 को वक्री बुध का भी मकर राशि में प्रवेश हो गया, जिसके चलते पंचग्रही योग बना. इसके बाद 9 फरवरी की रात आठ बजकर 31 मिनट पर चन्द्रमां भी मकर राशि में प्रवेश कर गए. जिसके चलते मकर राशि में षड्ग्रही योग बना. यानि इस समय मकर राशि में एक साथ छह ग्रह शनि, बृहस्पति, सूर्य, शुक्र, बुध एवं चन्द्रमा मौजूद है. जिसके चलते मकर राशि में 3 दिनों तक षड्ग्रही योग बनेगा.

Shadgrahee Yog 2021: शुरू हो चुका है दुर्लभ षड्ग्रही योग, जानें ये कब तक रहेगा और किस राशि पर पड़ेगा इसका प्रभाव
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

ग्रहों की चाल और दिशा बदलने के कारण शुभ और अशुभ योग बनते रहते हैं. ग्रहों की दशा की वजह से ही बीता साल 2020 कोरोना महामारी के कारण दुखों और तकलीफों से भरा था. पिछले वर्ष बहुत सारी परेशानियां झेलने के बाद नए वर्ष से सभी को बहुत आशाएं हैं कि ये सुख और शांति ले आएगा. लेकिन ग्रहों की दशा और दिशा की वजह से शुभ और अशुभ घड़ी का योग तो बनता ही रहता है. दरसल 9 फरवरी की रात 8.30 बजे से मकर राशि में षड्ग्रही योग शुरू हो गया है और यह योग 10 व 11-12 फरवरी की मध्य रात्रि 2.11 बजे तक रहेगा.

ज्योतिषियों के अनुसार यह दुर्लभ योग है. ऐसा योग जल्दी नही बनता. इस दौरान मकर राशि में छह ग्रह होंगे. इसलिए इसे षड्ग्रही योग कहा जाता है. यह योग माघ कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी में बन रहा है और माघ शुक्ल पक्ष की पहली तिथि में पूरा होगा. इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर रहेगा. वृष, कन्या और मकर राशि के लोगोंके लिए शुभ संकेत बनेंगे. षड्ग्रही योग मेष, सिंह और धनु राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. तीनों के लिए यह सामान्य प्रभावकारी है. खुश खबरी मिलने की संभावना है. यह भी पढ़ें: Chandra Grahan/ Lunar Eclipse 2019: इस दिन 149 साल बाद लगेगा दुर्लभ चन्द्र ग्रहण, वर्ष 1870 में बना था ऐसा योग, बरतें ये सावधानियां

मकर राशि में शनि और बृहस्पति का लम्बे समय से संचार चल रहा है. वहीं, इससे पहले सूर्य और शुक्र का प्रवेश भी मकर राशि में होने के कारण यहां चतुर्ग्रही योग पहले से ही बना हुआ था. गुरुवार 5 फरवरी 2021 को वक्री बुध का भी मकर राशि में प्रवेश हो गया, जिसके चलते पंचग्रही योग बना. इसके बाद 9 फरवरी की रात आठ बजकर 31 मिनट पर चन्द्रमां भी मकर राशि में प्रवेश कर गए. जिसके चलते मकर राशि में षड्ग्रही योग बना. यानि इस समय मकर राशि में एक साथ छह ग्रह शनि, बृहस्पति, सूर्य, शुक्र, बुध एवं चन्द्रमा मौजूद है. जिसके चलते मकर राशि में 3 दिनों तक षड्ग्रही योग बनेगा.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
gamingly