Rashi Khanna Celebrates Birthday in Kashi: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस राशी खन्ना ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर काशी की पवित्र नगरी का रुख किया और वहां की दिव्यता में डूबकर अपना जन्मदिन मनाया. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में राशी खन्ना काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने खूबसूरत कढ़ाईदार शॉल ओढ़ रखी है और चेहरे पर सुकून साफ झलक रहा है. राशी खन्ना ने अपनी इस यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "Celebrating my birthday, immersed in the divine, in the eternal city of Kashi where time stands still and souls find solace.! So grateful. हर हर महादेव."
तस्वीरों में वह काशी की प्राचीनता और आध्यात्मिकता में खोई नजर आ रही हैं. इस खास मौके पर राशी ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया और इसे अपने जीवन का एक अद्भुत अनुभव बताया. फैंस उनकी इन तस्वीरों को देखकर उनकी सादगी और आध्यात्मिकता की तारीफ कर रहे हैं. कमेंट्स में कई यूजर्स ने लिखा, "सच में एक प्रेरणादायक यात्रा." राशी खन्ना अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने जीवन की झलकियां शेयर करती रहती हैं, लेकिन उनका यह जन्मदिन सेलिब्रेशन उनके फैंस के लिए बेहद खास है.
राशी खन्ना ने काशी में मनाया बर्थडे:
View this post on Instagram
अगर आपने अब तक उनकी यह तस्वीरें नहीं देखी हैं, तो राशी खन्ना के इंस्टाग्राम पर जाकर जरूर देखें और काशी की दिव्यता का अनुभव लें.