बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के शोर के बीच आज पहली मार्च से कुछ बदलाव होने जा रहे हैं, जो किसी भी मध्यम वर्गीय व्यक्ति को हिला कर रख सकता है. प्राप्त खबरों के अनुसार आज से केंद्र सरकार के स्तर पर कुछ नियमों में बड़े बदलाव किये जाने वाले हैं. इसका सीधा असर आपके मासिक बजट पर पड़ सकता है. इन बदलावों में घर कर्ज से लेकर एलपीजी सिलेंडर की कीमत, रेलवे की समय सारणी आदि बातें सम्मिलित है. आइये जानें क्या-क्या बदलाव आज से हो रहे हैं.
बैंक कर्ज पर ब्याज दरों में होगी वृद्धि
अगर आपने होम लोन लिया है तो आरबीआई की तरफ से एक बड़े झटके के लिए तैयार रहिये, क्योंकि आपकी जेब पर फिर महंगे कर्ज का बोझ बढ़ जायेगा. रिजर्व बैंक ने मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट को 25 बेसिस प्वाइंट यानि 0.25% बढ़ा दिया है. कहा जा रहा है कि अब बैंक अपनी होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि के ब्याज दर बढ़ा सकते हैं. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने लगातार छठी बार ब्याज दरों में वृद्धि की है. इससे पहले आरबीआई ने 2022 में 5 बार मॉनिटरी पॉलिसी की बैठकों के बाद रेपो रेट बढ़ाया था. 10 माह में आरबीआई ने रेपो रेट को 4 फीसदी से बढ़ाकर 6.50% कर दिया है. यह भी पढ़ें : 1 March in History: जब अमेरिका ने विध्वंसकारी हाइड्रोजन बम का परीक्षण दुनिया को हिला दिया! जानें हाइड्रोजन बम के बारे में कुछ तथ्य!
एटीएम से नहीं निकलेगा 2000 रुपये का नोट!
अकसर एटीएम से पैसा निकालते समय जब दो हजार का नोट मिलता है तो उपभोक्ता परेशान हो जाता है, क्योंकि उसे चेंज के लिए बैंक जाकर परेशान होना पड़ता है, लेकिन आप यह हर्गिज ना समझें की दो हजार का नोट चलन से बाहर होने जा रहा है. अगर आपको दो हजार के नोटों की जरूरत है तो आप किसी भी बैंक की शाखा में जाकर नोट के बदले नोट प्राप्त कर सकते हैं. फिलहाल इस नियम की घोषणा देश के प्रमुख सरकारी बैंक इंडियन बैंक ने किया है, जो 1 मार्च से लागू होगा. माना जा रहा है कि शीघ्र ही अन्य बैंक भी इस नियम को लागू करेंगे.
रेलवे बदलेगा टाइम टेबल!
कहा जा रहा है कि 1 मार्च 2023 से रेलवे अपनी कई ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव करने जा रहा है. इसी माह इन ट्रेनों के समय की नई सारणी ऑनलाइन जारी की जा सकती है. सूत्रों की मानें तो 1 मार्च से हजारों पैसेंजर ट्रेन और 5 हजार मालगाड़ियों की समय सारणी में बदलाव हो सकते हैं. यदि आप कहीं जाने के लिए टिकट रिजर्व करवा चुके हैं तो सफर शुरू करने से पहले रेलवे की नई समय सारणी चेक कर लें.
बढ़ेंगी LPG की कीमत?
बदले हुए नियमों के अनुसार हर माह की पहली तारीख को घरेलू गैस कंपनियां अपनी नई कीमतें जारी करती हैं. इंडेन जैसी कंपनियां माह की पहली और 16 तारीख को गैस की नई कीमतों की घोषणा करती हैं. चूंकि गत माह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई थी, लिहाजा माना जा रहा है कि 1 मार्च से एलपीजी गैस की कीमतों में कुछ वृद्धि हो सकती है. वर्तमान में 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली एनसीआर में 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.50 और चेन्नई में 1068.50 रुपये है.
शुरू हो रही हैं कई हॉलीडे स्पेशल ट्रेनें
मार्च में होली एवं इसके बाद गर्मी की छुट्टियों के कारण हर वर्ष ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. इस वर्ष भी इस तरह की संभावनाओं को देखते हुए भारतीय रेलवे ने तमाम रूटों पर ट्रेन की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, उत्तर भारत समेत कई रूटों पर चलेंगी. इसमें कुछ ट्रेनें शुरू की जा चुकी है, कुछ ट्रेनों का परिचालन एक मार्च 2023 से होने की संभावना है.