दिसंबर का महीना मलमास (15 दिसंबर) और क्रिसमस (25 दिसंबर) के लिए लोकप्रिय है, लेकिन इस बार पहली दिसंबर 2022 से केंद्र सरकार के कुछ नये नियम भी लागू होने वाले हैं. मसलन एलपीजी की कीमत घट सकती है, ट्रेनों की समय सारणी बदलेगी आदि आदि. अब आइये जानें विस्तार से कि 1 दिसंबर 2022 से कौन से नये नियम लागू हो रहे हैं.
पेंशन धारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र
पेंशन प्राप्त करने वालों के लिए जरूरी सूचना है कि 30 नवंबर 2022 तक लाइव सर्टिफिकेट अवश्य जमा करवा दें. अगर ऐसा नहीं किया तो आपकी पेंशन रुक सकती है. यहां बता दें कि लाइव सर्टिफिकेट संबंधित बैंक में अथवा जीवन प्रमाण पोर्टल ऑनलाइन या ऑफलाइन निकलवा लें. ऐसा नहीं करने की स्थिति में दिसंबर माह में आने वाला पेंशन रुक सकता है यह भी पढ़ें : Top Winter Superfoods: शीत ऋतु में अपने भोजन में करें ये पांच सुपर फूड शामिल! सेहत ही नहीं सौंदर्य की भी होगी हिफाजत!
एलपीजी की कीमतों में बदलाव
इन दिनों देश में चुनावी माहौल में एलपीजी कीमत का मुद्दा काफी गरम है. सर्वविदित है कि प्रत्येक माह एलपीजी गैस की कीमत में परिवर्तन होता है. विभिन्न कारणों से अभी तक एलपीजी गैस की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन इस बार बताया जा रहा है कि सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में गिरावट हो सकती है.
ट्रेनों के टाइम में होगा बदलाव
दिसंबर में उत्तर एवं मध्य भारत में अधिकांश जगहों पर घना कोहरा पड़ता है, साथ ही ठंड भी चरम पर होती है, ऐसे में ठंड और कोहरे को देखते हुए भारतीय रेल यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए 1 दिसंबर 2022 से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी कर रहा है. इसलिए 1 दिसंबर से रेल की यात्रा करने वाले यात्री एक बार आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर अपने ट्रेन की पोजीशन जरूर चेक कर लें.
दिसंबर माह में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे
दिसंबर माह में देश भर में 13 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. इस अवकाश में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा, क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और गुरू गोविंद सिंह की जयंती भी मनाई जाएगी.
एटीएम से पैसा निकालने के नये नियम
1 दिसंबर 2022 से पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एटीएम से कैश निकालने के लिए नया नियम लागू करने जा रहा है. अब एटीएम में कार्ड सबमिट करने के दौरान आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फोन ओटीपी आयेगा. एटीएम में ओटीपी चिह्नित करने के बाद ही आप अपनी इच्छा अनुसार कैश निकाल सकेंगे. तो अब जब आप कैश निकालने जायें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के साथ अपना रजिस्टर्ड मोबाइल भी ले जाना नहीं भूलें. इस नियम के लागू होने के बाद आपके अकाउंट से फर्जीवाड़ा की संभावना नहीं रह जायेगी.