Gudi Padwa 2021: गुड़ी पड़वा के दिन इन चीजों की खरीदारी हो सकती है शुभकारी, जानें क्या खरीदें
गुड़ी पड़वा 2021 (Photo Credits: File Image)

हिंदू धर्म में चैत्र मास का बहुत खास महत्व होता है. चैत्र मास की शुक्लपक्ष की प्रतिपदा के दिन दक्षिण भारत में जहां उगादी मनाया जाता है, वहीं महाराष्ट्र और गोवा में गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa ) के रूप में मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि चैत्र माह की प्रतिपदा को ही बह्मा जी ने सृष्टि का निर्णाण किया था, और इसी दिन से चैत्र नवरात्र की भी शुरुआत होती है, जिसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को पूजा जाता है. इसलिए यह दिन हर प्रकार से शुभ माना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन किसी तरह के शुभ कार्य अथवा नई वस्तुओं की खरीदारी से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है. आइए जानें, गुड़ी पड़वा जैसे शुभ दिवस पर किन-किन वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए. यह भी पढ़ें: Gudi Padwa 2021: गुड़ी पड़वा से संबंधित 12 पौराणिक तथ्य, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

इन दिनों गुड़ी पड़वा के दिन बहुत सी चीजों के बडे-बड़े ऑफर मिलते हैं, अगर आप कोई बड़ी खरीदारी करना चाहते हैं, वह चाहे जरूरत के लिए हो अथवा निवेश के लिए, तो इसके लिए गुड़ी पड़वा का दिन बेहतर फल देनेवाला साबित हो सकता है. ज्योतिषियों की भी यही राय है कि अगर आप इन दिनों कीमती धातु (सोना एवं चांदी), घर, ऑफिस, वाहन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए गुड़ी पड़वा के दिन का चुनाव कर सकते हैं.

घर अथवा दफ्तर

अपना घर अथवा दफ्तर का सपना कौन नहीं देखता है. अगर आप ऐसी कोई योजना बना रहे हैं तो गुड़ी पड़वा के दिन इनकी खरीदारी कर सकते हैं. गुड़ी पड़वा के दिन आप घर, दफ्तर अथवा फैक्टरी जैसी अचल संपत्ति की खरीदारी के लिए टोकन मनी अथवा रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए आवश्यक ऋण आदि के निमित कागजात पहले से तैयार करवा लें.

वाहन

कार हो या बाइक आज इस तरह की चीजें हर किसी के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुकी है. आप गुड़ी पड़वा के शुभ दिन पर कार अथवा बाइक की खरीदारी कर घर ला सकते हैं. इसके लिए भी अगर आपको लोन आदि की जरूरत है तो उसकी तैयारी पहले से कर रखें.

कीमती आभूषण

इन दिनों डायमंड, सोना एवं चांदी की कीमतें बहुत ज्यादा गिरी हुई है. इन्वेस्टमेंट अथवा शादी-विवाह आदि के लिए हीरे, सोने चांदी के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो गुड़ी पड़वा का दिन अच्छा साबित हो सकता है. महाराष्ट्र एवं दक्षिण भारत में तो वैसे भी गुड़ी पड़वा के दिन सोने चांदी के आभूषण खरीदने का प्रचलन है.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और गैजेट्स

इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण इत्यादि खरीदने के लिए अकसर लोग अच्छे या शुभ दिन का इंतजार करते हैं. अगर आप भी टीवी, फ्रिज, वॉटर फिल्टर, स्मार्ट मोबाइल, श्रृंगार संबंधित इलेक्ट्रानिक उपकरण खरीदने चाहते हैं तो गुड़ी पड़वा का दिन बेहतर साबित होगा.

नोट: यह लेख सूचनात्मक उद्देश्य के लिए लिखा गया है, हमारा या लेख किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.