हमारे घर में सुख-शांति बनी रहे और सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का प्रवाह होता रहे, इसके लिए हम तमाम तरह के उपाय करते हैं. दरअसल, घर में मौजूद सभी चीजों का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. यह प्रभाव सकारात्मक या नकारात्मक दोनों तरह का हो सकता है. हालांकि वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की चीजों को सही दिशा में रखना बेहद जरूरी है नहीं तो घर की सकारात्मक ऊर्जा नष्ट होने लगती है और नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का प्रभाव बढ़ने लगता है. अपने घर के वास्तु को बेहतर बनाने के लिए कई लोग उसके उपाय के तौर पर कई चीजें घर में रखते हैं, जिनमें से एक है फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium).
दरअसल, फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium) को लेकर कहा जाता है कि इसे घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. हालांकि फिश एक्वेरियम को घर में रखना भर ही काफी नहीं है, बल्कि इससे जुड़ी कुछ खास बातों का पालन करना भी जरूरी है.
1- सही दिशा में रखें
फिश एक्वेरियम को घर में सही दिशा में रखना बेहद जरूरी है, इसलिए हमेशा इसे घर की पूर्व, उत्तर या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में रखना बेहतर माना जाता है. मान्यता है कि इन दिशाओं में एक्वेरियम रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की उत्तर-पूर्व दिशा में न बनवाएं ये चीजें, इससे जीवन में आती है आर्थिक परेशानियां
2- किचन में न रखें
एक्वेरियम को हमेशा हॉल या बैठने वाले कमरे में रखना चाहिए. इसे किचन में गलती से भी नहीं रखना चाहिए. दरअसल, किचन में फायर एनर्जी होती है, जबकि एक्वेरियम वाटर एनर्जी का प्रतीक होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, फायर और वाटर एनर्जी को एक साथ रखने से परहेज करना चाहिए.
3- पानी बदलना है जरूरी
अगर आपने अपने घर में फिश एक्वेरियम रखा है तो इसका पानी समय-समय पर बदलते रहें. अगर एक्वेरियम का पानी ज्यादा गंदा या पुराना हो जाता है तो उससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है, इसलिए घर में पॉजिटिव एनर्जी को बनाए रखने के लिए इसके पानी को बदलते रहना चाहिए.
4- मछलियों की संख्या हो नौ
वास्तु के अनुसार, एक्वेरियम में कम से कम नौ मछलियों को रखना शुभ माना जाता है. इनमें 8 मछलियां लाल या सुनहरे रंग की होनी चाहिए, जबकि एक मछली काले रंग की होनी चाहिए. कहा जाता है कि काले रंग की मछली बुरी एनर्जी से घर की रक्षा करती है.
5- मरी हुई मछली न रखें
अगर आपके घर के एक्वेरियम में रखी हुई मछलियों में से कोई मछली मर जाए तो उसे फौरन बाहर निकाल दें और किसी नदी या तालाब में डाल दें. इसके बाद जिस रंग की भी मछली मरी हो उसी रंग की नई मछली लाकर एक्वेरियम में डाल दें. यह भी पढ़ें: घर के मुख्य दरवाजे के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, इससे आर्थिक नुकसान और दुर्भाग्य का करना पड़ता है सामना
मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि मछलियां घर में आने वाली किसी भी विपत्ति को भांप लेती हैं और उसे अपने ऊपर ले लेती हैं, इसलिए घर में मछलियों को रखना चाहिए, लेकिन उसके साथ-साथ इन बातों का ख्याल रखना भी आवश्यक है.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.