Vastu Tips: दिन रात मेहनत करने के बाद भी कई लोगों को नौकरी या व्यवसाय (Job Or Business) में सफलता नहीं मिलती है और आर्थिक परेशानियों (Financial Problems) का आए दिन सामना करना पड़ता है. दरअसल, इस तरह की परेशानियों का सामना जिन लोगों को करना पड़ता है उन्हें अक्सर यही लगता है कि उनकी किस्मत ही उनसे रूठी हुई है. हालांकि वो इस ओर ध्यान नहीं देते हैं कि इसके लिए उनके घर का वास्तु दोष (Vastu Dosha) भी जिम्मेदार हो सकता है. जी हां, अगर आपके घर में किसी तरह का वास्तु दोष है तो यह मुमकिन है कि आपको किसी भी काम में असफलता मिले और आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़े.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर-पूर्व दिशा को काफी महत्वपूर्ण और पवित्र माना जाता है. उत्तर-पूर्व की दिशा को ईशान कोण कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिशा में देवताओं का वास होता है. जाने-अंजाने में हम घर की उत्तर-पूर्व दिशा में ऐसी चीजें बनवा देते हैं जिससे वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है और जीवन में तमाम तरह की परेशानियां आने लगती हैं. चलिए जानते हैं ऐसी ही पांच चीजें, जिन्हें ईशान कोण में नहीं बनवाना चाहिए.
1- किचन
उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में किचन नहीं होना चाहिए. दरअसल, ईशान कोण में देवताओं का वास माना जाता है, इसलिए यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा से भरी रहती है. इस दिशा में किचन होने से यहां की सकारात्मक ऊर्जा नष्ट होने लगती है नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
क्या करें- अगर इस दिशा में किचन है तो उत्तर-पूर्व कोने को खाली रखें. इस कोने में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर या एक पिरामिड लगवाएं. यह भी पढ़ें: घर के मुख्य दरवाजे के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, इससे आर्थिक नुकसान और दुर्भाग्य का करना पड़ता है सामना
2- टॉयलेट
ईशान कोण में टॉयलेट नहीं होना चाहिए, वरना इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर के लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा घर के लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है.
क्या करें- अगर इस दिशा में टॉयलेट है तो यहां एक पौधा रखें. इसके अलावा टॉयलेट में एक कटोरे में समुद्री नमक भरकर रखें और इसे हर हफ्ते बदलते रहें. टॉयलेट का दरवाजा हमेशा बंद रखें.
3- वाटर टैंक
अगर आपके घर के ईशान कोण में ऊपर की तरफ वाटर टैंक लगा हुआ है तो इससे आपको धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इससे बचने के लिए या तो आप उस टैंक को दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनवाएं या फिर वास्तु दोष दूर करने का उपाय करें.
क्या करें- ईशान कोण में अगर वाटर टैंक है तो उसे लाल रंग से पेंट करवा दें. इसके अलावा आप इस दिशा में 4 पिरामिड रखकर उन्हें लाल कपड़े से ढंक दें, फायदा होगा.
4- सेप्टिक टैंक
ईशान कोण में सेप्टिक टैंक का निर्माण करना मतलब नकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक परेशानियों को न्योता देना. इससे धन हानि के साथ व्यापार में भी नुकसान होता है. ऐसे में इस वास्तु दोष को दूर करने के लिए उपाय किए जाने चाहिए.
क्या करें- अगर इस दिशा में सेप्टिक टैंक है तो उसे पीले रंग से पेंट करवा दें. इस उपाय के जरिए आप इस तरह की परेशानी से बच सकते हैं.
5- सीढ़ी
घर में उत्तर-पूर्व दिशा में सीढ़ी नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही सीढ़ियों के नीचे मंदिर या भगवान का स्थान नहीं होना चाहिए. इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और धन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
क्या करें- अगर ईशान कोण में सीढ़ी है तो तांबे के दो कछुए लेकर, एक-दूसरे की ओर उनका मुंह करते हुए सबसे नीचे वाली सीढी के नीचे रखें. इससे यह दोष काफी हद तक कम हो जाएगा. यह भी पढ़ें: अगर आपके घर में मौजूद हैं ये 5 चीजें, तो जीवन में कभी नहीं आएगी आर्थिक परेशानी
बहराहल, अगर आप अपने घर में खुशहाली और समृद्धि चाहते हैं तो ईशान कोण को दोषमुक्त रखें. अगर इस दिशा में कोई दोष है तो उसका निवारण कराएं. इसके अलावा इन वास्तु उपायों की मदद से भी आप अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा को दोषमुक्त कर सकते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.