स्वस्थ और सुखी सेक्स लाइफ की करते हैं कामना, रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit : youtube)

पार्टनर (Partner) के साथ प्यार भरे रिश्ते (Relationship) में होना जीवन की सबसे खूबसूरत भावनाओं और हसीन पलों में से एक हो सकता है. हालांकि प्यार भरे रिश्ते (Love Relation) को जीवन भर के लिए मजबूत बनाए रखने की जिम्मेदार साथी महिला और साथी पुरुष दोनों की होती है. चाहे रिश्ता पति-पत्नी का हो या फिर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का, अगर रिश्ते में प्यार, सम्मान, वफादारी और ईमानदारी नहीं है तो उस रिश्ते में दरार पड़ना लाजमी है. कई दफा एक रिश्ते होते हुए भी दोनों पार्टनर में से कोई एक धोखा करके किसी दूसरे के साथ रिश्ते में पड़ जाता है. वहीं कई लोग किसी रिश्ते में होते हुए यह खुद को भूल जाते हैं, जबकि किसी के साथ रिश्ते को सफल, स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए प्यार और सम्मान की भावना का होना बेहद जरूरी है.

अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो भी खुद से प्यार करना न भूलें. अपने आप से प्यार करना, अपने साथ-साथ पार्टनर की जरूरतों और इच्छाओं को समझना आपके लिए और आपके प्यार भरे रिश्ते के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. यह भी सच है कि जब तक आप खुद से प्यार नहीं करेंगे, तब तक आप साथी से भी प्यार की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. चलिए जानते हैं स्वस्थ (Health Sex Life), सुखी (Happy Sex Life) और बेहतर सेक्स लाइफ (Better Sex Life) के लिए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, ताकि आपके रिश्ते की उम्र बेहद लंबी हो जाए. यह भी पढ़ें: न्यूड होने के फायदे, जानें कैसे यह आपकी सेक्स लाइफ को बना सकता है बेहतर

1- खुद से जताएं प्यार

जब तक आप खुद को स्वीकार करना और खुद से प्यार करने की कला नहीं सीखते हैं, तब तक आपका साथी भी आपसे पूरी तरह प्यार नहीं कर पाएगा. जब आप खुद को अच्छी तरह से जान लेते हैं और खुद से प्यार करना सीख जाते हैं तो आप अपने पार्टनर के साथ सहज हो जाते हैं. पार्टनर के साथ सहज होना आपके रिश्ते की लंबी उम्र और स्वस्थ व सुखी सेक्स लाइफ के लिए बेहद जरूरी है.

2- न भूलें कि आप कौन हैं

हेल्दी और हैप्पी सेक्स लाइफ के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आप कौन हैं? दरअसल, कुछ लोग पार्टनर या फिर दूसरों की इच्छाओं के लिए अपनी इच्छाओं का त्याग कर देते हैं. किसी की इच्छाओं की पूरी करने के लिए अपनी अच्छाओं का त्याग करना भले ही आपको सामने वाले की नजर में महान बना देता है, लेकिन आप अपने आप को भूल जाते हैं. रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए दूसरों के साथ-साथ अपनी इच्छाओं का मान रखना भी सीखिए.

3- रिश्ते में स्पेस देना भी है जरूरी

बेशक आप अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप हरदम उनसे चिपके ही रहें. कुछ कपल्स एक-दूसरे के प्यार में इस कदर खोए रहते हैं कि वो अपने परिवार और दोस्तों से दूर हो जाते हैं. हर किसी का अपना एक सामाजिक दायरा होता है, जिसमें उन्हें रहना पड़ता है. अगर आप हरदम, हर घड़ी पार्टनर के साथ ही रहेंगे तो आगे चलकर आपके रिश्ते में कड़वाहट भी आ सकती है, इसलिए रिश्ते में एक-दूसरे को स्पेस देना बेहद जरूरी है.

4- पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें

प्यार भरे रिश्ते की लंबी उम्र के लिए पार्टनर के प्रति ईमादारी होना बेहद जरूरी है. किसी भी हालात में अपने पार्टनर से झूठ न बोलें या फिर उन्हें चीट न करें. अगर कोई बात होती है तो आपस में बैठकर चर्चा करें, ताकि रिश्ते में किसी तरह की गलतफहमी न पैदा हो सके. रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी न सिर्फ रिश्ते को मजबूत बनाती है, बल्कि इससे आपकी सेक्स लाइफ भी स्वस्थ और सुखद बनती है. यह भी पढ़ें: शाहकारी या मांसाहारी- कौन करता है सेक्स को ज्यादा एन्जॉय? सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

5- एक-दूसरे को माफ करना सीखें

कई बार कपल्स छोटी-छोटी गलतियों को लेकर एक-दूसरे लड़ बैठते हैं. प्यार भरे रिश्ते में कड़वाहट न आए इसके लिए अपने मतभेदों और झगड़ों को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास करें. इतना ही नहीं एक-दूसरे को माफ करना भी सीखें. यह समझना बेहद जरूरी है कि उतार-चढाव हर रिश्ते का हिस्सा है, इसलिए एक-दूसरे को समझें और छोटी-छोटी गलतियों को नजरअंदाज करें.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.