Love & Relationships: बेस्ट फ्रेंड का पार्टनर आपको नहीं है पसंद तो रखें इन तीन बातों का ख्याल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Love & Relationships: हम अक्सर अपने बेस्ट फ्रेंड (Best Friend) के लिए अच्छा ही सोचते हैं और उसका अच्छा चाहते हैं, लेकिन कभी-कभार हमें अपने दोस्तों (Friends) की पसंद कुछ खास नहीं भाती है. खासकर अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड किसी को डेट कर रही है और आप उसे पसंद नहीं करते हैं तो मुश्किल और भी ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आपकी दोस्त किसी लड़के को डेट (Dating) कर रही है और रिश्ते (Relationship) में आगे बढ़ना चाहती है, लेकिन आप उसके पार्टनर (Partner) को कुछ खास पसंद नहीं करते हैं और आप जानते हैं कि वो उसके लिए अच्छा साथी नहीं है तो ऐसी स्थिति में क्या करें? आप अपने दोस्त की तब तक मदद भी नहीं कर सकते, जब तक कि वो आपकी बात न सुनें. चलिए जानते हैं जब आप अपनी बेस्ट फ्रेंड के पार्टनर को पसंद नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

1- प्रतिक्रिया देने की कोशिश न करें

यह बेहद मुश्किल हो सकता है कि आप अपनी बेस्ट फ्रेंड के पार्टनर को सामने देखकर अपनी कोई प्रतिक्रिया न दें, लेकिन आपको ऐसी स्थिति में प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए. हालांकि आपकी फ्रेंड यह जरूर चाहेगी कि आप उसे सुने और रिएक्ट करें, लेकिन बेहतर यही होगा कि आप शांत रहें और प्रतिक्रिया न दें.

2- उसके पार्टनर की अच्छाइयां देखें

यह जरूरी नहीं है कि आपकी बेस्ट फ्रेंड का पार्टनर आपको पसंद आए, इसके कई कारण हो सकते हैं. हालांकि आपको उसके पार्टनर में कुछ अच्छा खोजने की कोशिश करनी चाहिए. यह मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर आप कोशिश करेगें तो अपनी बेस्ट फ्रेंड के पार्टनर की अच्छाइयां आपको जरूर नजर आएंगी. यह भी पढ़ें: Girls Do These Things But Never Admits: चोरी-छिपे अधिकांश लड़कियां करती हैं ये 5 काम, लेकिन मानने से कर देती हैं साफ इनकार

3- ऐसी स्थिति न आने दें

अगर आप अपनी बेस्ट फ्रेंड के पार्टनर को पसंद नहीं करते हैं तो कभी न कभी ऐसी स्थिति आ सकती है जब आपकी बेस्ट फ्रेंड को आप में और अपने साथी में से किसी एक को चुनना पड़े. ऐसी स्थिति बहुत दुखदायी हो सकती है, इसलिए अपनी दोस्त की खुशी में खुश रहने की कोशिश करें और उनके पार्टनर के साथ भी अच्छा बर्ताव करने की कोशिश करें.

बहरहाल, यहां इस बात पर भी ध्यान देना आवश्यक है कि अगर आपकी दोस्त और उसके पार्टनर के बीच दुर्व्यवहार जैसा कोई गंभीर मुद्दा है तो आपको आवाज उठानी चाहिए और अपनी दोस्त की इस स्थिति से बाहर निकलने में मदद करनी चाहिए.