क्या Dating और Sex में है कनेक्शन? जानें फिजिकल इंटीमेसी और डेटिंग कैसे हैं एक-दूसरे से संबंधित
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Dating And Sex: ज्यादातर कपल्स (Couples) में डेटिंग (Dating) का ट्रेंड बहुत ज्यादा मशहूर है. चाहे बात प्यार का इजहार करने की हो या फिर पार्टनर के साथ अकेले रोमांटिक लम्हों को जीने की, अधिकांश कपल्स इसके लिए डेटिंग का विकल्प चुनते हैं. दरअसल, डेटिंग एक ऐसा जरिया है जिससे कपल्स को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिलता है. हालांकि डेटिंग (Dating Tips) का मतलब सिर्फ सेक्स (Sex) से नहीं जुड़ा है, क्योंकि ज्यादातर लोगों के लिए डेटिंग का मतलब किसी ऐसे व्यक्ति के साथ घूमना या समय बिताना है, जिन्हे वो चाहते हैं या फिर जिनकी तरह वो आकर्षित हैं. ऐसे में डेटिंग का सेक्स के साथ संबंध होना या न होना कई कारकों पर निर्भर करता है.

जहां तक सेक्स का सवाल है, यह जरूरी नहीं है कि कपल्स पहली ही डेट में एक-दूसरे के साथ शारीरिक तौर पर इंटीमेट हो जाएं, लेकिन अगर आप कई बार अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जा रहे हैं तो यह मुमकिन है कि आप एक-दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाएं, क्योंकि बार-बार रोमांटिक डेट पर जाने वाले कपल्स की लिस्ट में सेक्स भी शामिल होता है. यह भी पढ़ें: Hot Sex Tips: सेक्स लाइफ हो गई है बोर, रोमांस जगाने के लिए पार्टनर के साथ आजमाएं ये सुपर हॉट टिप्स

हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि किसी भी कपल के लिए उनके डेटिंग के शुरुआती चरण काफी रोमांचक और यादगार होते हैं. दरअसल, कपल्स डेटिंग के दौरान बिस्तर पर पार्टनर कैसा है यह जानने के लिए एक-दूसरे के साथ इंटीमेट हो सकते हैं, लेकिन यह हर कपल की अपनी-अपनी सोच पर निर्भर करता है. यह भी पढ़ें: सेक्स को दिलचस्प कैसे बनाएं? इन तरीकों से लॉकडाउन के दौरान अपने इंटीमेट रिलेशनशिप में लगाएं रोमांस का तड़का

बहरहाल, अगर आप यह सोचते हैं कि डेटिंग का वास्तविक मतलब सेक्स है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि इसे लेकर हर कपल की अपनी एक राय है. गौरतलब है कि किसी भी रिश्ते में ईमानदारी और वफादारी होना बहुत जरूरी है, इसलिए अपने पार्टनर के साथ ईमानदारी से अपने रिश्ते को निभाएं और समय-समय पर डेटिंग के जरिए रोमाटिंक लम्हों का लुत्फ उठाते रहें.