सेक्स में नयापन और धैर्य बहुत जरुरी है. जल्दबाजी में काम बिगड़ सकता है. इसलिए सेक्स से पहले फोरप्ले के जरिए धीरे-धीरे माहौल बनाने की कोशिश करें. कुछ लोग सीधे सेक्स करने की कोशिश करते हैं, ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. सेक्स दोनों पार्टनर के लिए आनंददायी होना चाहिए, बिना फोरप्ले के सेक्स पेनफुल हो सकता है. यह भी पढ़ें: Ways To Improve Sexual Stamina: सेक्स से पहले इन बातों को करें फ़ॉलो, बिस्तर पर ज्यादा देर तक बने रहने में मिलेगी मदद
फोरप्ले सबसे रोमांचक चीज है. अगर फोरप्ले नहीं करेंगे तो सेक्स में सैटीसफेक्शन नहीं मिलता. फोरप्ले का एक शानदार सेशन आपको और आपके पार्टनर को चरमसुख तक पहुंचा सकता है. लेकिन क्या आपने कभी कपड़ों के साथ फोरप्ले में लिप्त होने के बारे में सोचा है? अपने पार्टनर के शरीर पर कपड़े का अहसास कुछ नया है. अगर आप ठीक से टिप्स फ़ॉलो करेंगे तो कपड़ों के साथ फोरप्ले करना काफी कामुक और संतोषजनक अनुभव हो सकता है. आज हम आपको फोरप्ले को लेकर कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिन्हें आपने शायद ही ट्राय किया होगा. आइये आपको बताते हैं वो कौन कौन से मूव्स हैं जो कपड़ों के साथ फोरप्ले को और ज्यादा रोमांचक और हॉट बना सकते हैं.
निपल्स को रब करें: पार्टनर के साथ बिस्तर पर उसके निपल्स के साथ खेलना इतना मादक हो सकता है कि आपने कभी सोचा भी नही होगा. जब आप अपनी पार्टनर के ऊपर हो तो इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने चेस्ट से उसके चेस्ट को विपरीत दिशा में रब करें. फिर अपनी उंगलियों से निपल्स से खेलें ऐसा करने से आपकी पार्टनर और आप दोनों सेक्स को अच्छी तरह से एन्जॉय कर पाएंगे. यह भी पढ़ें: Sex Tips for men and women: पुरुष और महिला दोनों अपनाएं ये सेक्स ट्रिक, ड्राई हंपिंग से करें अपने आपको संतुष्ट
छेड़ छाड़ करें: जब आप दोनों इंटिमेट हो तो धीरे-धीरे अपना हाथ लिंग के नीचे ले जाएं और धीरे-धीरे मसाज करें. इस दौरान एक दूसरे के शरीर के साथ छेड़छाड़ करें, जिससे आपकी कामोत्तेजना और ज्यादा बढ़ जाएगी.
कमर के आसपास छेड़ छाड़ करें: धीरे-धीरे अपनी उंगलियों को अपनी महिला पार्टनर की कमर के चारों ओर घुमाएं. कमर, पीठ, गर्दन ये सभी इरोजेनस ज़ोन हैं और इन क्षेत्रों के आस-पास कोई भी सनसनी या किस उत्तेजित कर देती है!
वो सभी कपल जो नीरस सेक्स रूटीन से बोर हो चुके हैं, अपनी सेक्स लाइफ में स्पाइस लाने के लिए ऊपर दी गई फोरप्ले टिप्स फ़ॉलो करें. इसे कपड़ों के साथ ही ट्राय करें और हां कंडोम पहनना न भूलें.
नोट- इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसे किसी बीमारी के इलाज या फिर चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए और लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं, इसलिए लेख में दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.