हस्तमैथुन यानी मास्टरबेशन (Masturbation) करना सेहत के लिए फायदेमंद है और इस बात को अधिकांश लोग जानते हैं. नियमित रूप से मास्टरबेशन करने से तनाव और शरीर की ऐंठन से राहत मिलती है. इसके साथ ही यह प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) के खतरे को भी कम करता है. आप भले ही मास्टरबेशन से सेहत (Benefits of Masturbation) को होनेवाले फायदों के बारे में जानते होंगे, लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि यह आपके प्रबंधकीय कौशल (Managerial Skills) से जुड़ा हुआ है. अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं कि हाल ही में हुए एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि मास्टरबेशन करने वाले लोग ऑफिस में भी आगे होते हैं और उनकी सैलरी भी तगड़ी होती है. यूनीविया (Univia) द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार जो लोग मास्टरबेशन करते हैं, ऑफिस में उनके प्रबंधक बनने या ऊंची पोस्ट पर आसीन होने की संभावना अधिक होती है.
दरअसल, इस अध्ययन में 1,012 लोगों की हस्तमैथुन की आदतों और नौकरियों को लेकर एक सर्वेक्षण किया गया, जिसके नतीजे बेहद चौंकानेवाले थे. इस अध्ययन से पता चला कि जो लोग सप्ताह में कम से कम एक बार हस्तमैथुन करते हैं, उनके कार्यस्थल में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना ज्यादा होती है. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि हस्तमैथुन करने वाले लोग उच्च प्रबंधन पदों पर काम करते हैं और उनकी कमाई भी दूसरों से बेहतर होती है. अध्ययन में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों ने नियमित रूप से मास्टरबेशन किया, उनके द्वारा सैलरी बढ़ाने की मांग करने की संभावना 8 फीसदी अधिक थी. यह भी पढ़ें: मास्टरबेशन है हेल्दी, जानें किस वक्त हस्तमैथुन करना होता है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद?
इसके अलावा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) में हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार, जिन पुरुषों ने हस्तमैथुन किया, उनमें प्रोस्टेट कैंसर की संभावना हस्तमैथुन न करने वालों की तुलना में कम थी. इसके साथ ही अध्ययन में कहा गया कि जिन पुरुषों में हर महीने 21 या उससे ज्यादा ऑर्गेज्म होता है. उनमें प्रोस्टेट कैंसर का खतरा 33 फीसदी तक कम हो सकता है.
गौरतलब है कि हस्तमैथुन से सेहत को कई फायदे होते हैं. इससे न सिर्फ तनाव कम होता है, बल्कि शरीर में रक्त का संचार भी बेहतर होता है. मास्टरबेशन नींद की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ध्यान केंद्रित करने की क्षमता में सुधार आता है. साथ ही मूड अच्छा होता है और सेक्स लाइफ बेहतर होती है.