जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, हर किसी के मन में एक रोमांच, एक उत्साह हिलोरें मार रहा है, कि आने वाला साल कैसा रहेगा. ज्योतिषियों के अनुसार 2024 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को सोमवार के साथ-साथ दुर्लभ आयुष्मान योग, गजकेसरी योग एवं अन्य योगों का भी निर्माण हो रहा है. इन योगों के निर्माण से उम्मीद है कि आने वाला नया साल सभी के लिए शुभ एवं मंगलकारी साबित होने वाला है. गजकेसरी एवं आयुष्मान योग नये साल पर क्या प्रभाव दिखाते हैं, इस संदर्भ में तो हम चर्चा करेंगे, लेकिन ज्योतिषाचार्य को भरोसा है कि आनेवाला साल निश्चित रूप से बहुत अच्छा गुजरने वाला है, क्योंकि नववर्ष की शुरुआत भोलेनाथ को समर्पित दिन सोमवार से हो रही है. इसलिए कहा जा रहा है कि भोलेनाथ की कृपा इस पूरे साल बरसेगी. यहां ज्योतिषाचार्य भागवत बता रहे हैं कि नववर्ष पर बन रहे मुहूर्त, योग क्या कहते हैं.
नववर्ष पर क्या संकेत दे रहे हैं ये शुभ योग
नये साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 को बेहद दुर्लभ माना जाने वाला आयुष्मान योग बन रहा है. आचार्य भागवत के अनुसार पहली जनवरी 2024 को सूर्योदय से ही आयुष्मान योग बन रहा है, जो 02 जनवरी 2024 को सुबह 04.36 AM तक रहेगा. आयुष्मान योग में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से जातक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है, तथा जातक के जीवन में सुख एवं समृद्धि आती है. यह भी पढ़ें : Christmas Celebration 2023: मध्य युग में क्रिसमस कैसे मनाया जाता था? जानें इस संदर्भ में कुछ रोचक जानकारियां..
शुभ तिथि (1 जनवरी 2024) एवं योग
01 जनवरी 2024 (सूर्योदय से 02.28 PM तक पौष कृष्ण पक्ष पंचमी)
01 जनवरी 2024 (सूर्योदय से 02.28 PM तक पौष कृष्ण पक्ष पंचमी)
मघा नक्षत्र- (01 जनवरी 2024) सूर्योदय से सुबह 08.36 AM तक मघा नक्षत्र
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र (01 जनवरी 2024) 08.36 AM के बाद से पूरे दिन तक
आयुष्मान योगः (01 जनवरी 2024) को सूर्योदय से (02 जनवरी 2024) 04.36 AM तक
गज केसरी योगः 31 दिसंबर की रात सिंह राशि में चंद्रमा प्रवेश कर रहे हैं. साल की शुरुआत में गुरु की पांचवी दृष्टि सिंह पर पड़ेगी, जहां चंद्रमा की उपस्थिति के कारण 1 जनवरी 2024 को गजकेसरी योग का निर्माण होगा.
तैतिल करण योगः (01 जनवरी 2024) 02.28 PM तक
गर करण योगः (01 जनवरी 2024) 02.28 PM के बाद
ब्रह्म मुहूर्तः (01 जनवरी 2024)) 05.25 AM से 06.19 AM तक
विजय मुहूर्तः (01 जनवरी 2024) 02.08 PM से 02.49 PM तक
गोधूलि मुहूर्तः (01 जनवरी 2024) 05.32 PM से 06.00 PM तक
निशिता मुहूर्तः (01 जनवरी 2024) 11.57 PM से 12.52 AM तक
आचार्य के अनुसार उपरोक्त नक्षत्रों एवं आयुष्मान योग के कारण नये साल की पहले माह का पहला दिन हर क्षेत्र के जातकों के जीवन में अत्यंत शुभ साबित होने वाला है. गजकेसरी योग कुंडली में बनने वाले सभी धन योगों में सबसे प्रबल होता है. यह योग धन के कारक गुरु और मन के कारक चंद्रमा से बनता है. यह योग बनने पर व्यक्ति को गज के समान शक्ति और धन-दौलत प्राप्त होती है.