New Year 2020 Resolutions For Couples: साल 2020 को रोमांटिक बनाने के लिए कपल्स लें ये 4 न्यू ईयर रेजोल्यूशन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay.com)

New Year 2020 Resolutions For Couples: नए साल के पहले की आखिरी शाम को यादगार बनाने के लिए दुनियाभर में न्यू ईयर ईव पार्टी (New Year Eve Party) का आयोजन किया जाता है. इस खास अवसर पर लोग पब, होटलों और घरों में पार्टी करते हैं. पूरी दुनिया नए साल के स्वागत (New Year 2020) के जश्न में सराबोर हो जाती है और जैसे ही घड़ी की सुईयां 12 पर आकर ठहरती हैं, वैसे ही हर कोई एक साथ नए साल का जोरदार स्वागत करता है. कहा जाता है कि पुराने साल की कड़वी यादों को भुलाकर नई शुरुआत के लिए नया साल प्रेरित करता है, इसलिए नए साल की पूर्व संध्या पर अधिकांश लोग न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं. कुछ लोग बुरी आदतों को छोड़ने तो कुछ लोग नए साल में कुछ नया सीखने का संकल्प लेते हैं.

वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने साथी के साथ रिलेशनशिप को और मजबूत बनाने के लिए भी न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं. आप भी साल 2020 में पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को ज्यादा रोमांटिक बनाने के लिए कुछ संकल्प (New Year 2020 Resolution For Couples) ले सकते हैं. चलिए जानते हैं वो चार संकल्प जो कपल्स के लिए नए साल को रोमांटिक बनाने में मदद कर सकते हैं.

1- एक-दूसरे को स्पेशल महसूस कराएं

यह कतई जरूरी नही हैं कि आप अपने साथी को उनके जन्मदिन या सालगिरह पर ही स्पेशल फील कराएं. अपने रिश्ते को रोमांटिक बनाए रखने के लिए समय-समय पर एक-दूसरे को स्पेशल होने का एहसास दिलाते रहें. साथी से प्यार जाहिर करने के लिए उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दें, उन्हें डिनर डेट पर ले जाएं और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. इससे आपके रिश्ते में रोमांस और प्यार की ताजगी बरकार रहेगी. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Resolution: नए साल के वो रेजोल्यूशन जिन्हें चाहकर भी पूरा नहीं कर पाते हैं ज्यादातर लोग

2- वही करें जिससे दोनों को खुशी मिले

पहली मुलाकात के सुखद अहसास को हमेशा याद रखें. चाहे वो डिनर, ट्रैवलिंग, फिल्में देखना जैसी चीज ही क्यों हो. अपने रिश्ते में प्यार के एहसास को बरकार रखने के लिए संकल्प लें कि नए साल में आप वहीं करेंगे जिससे आपको और आपकी पार्टनर को खुशी मिलती है. पहली मुलाकात से जुड़ी छोटी-छोटी चीजें आपको उन खास लम्हों की याद दिलाएंगी और आपके रिश्ते को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगी.

3- एक-दूसरे की तारीफ करना न भूलें

न्यू ईयर पर यह रेजोल्यूशन लें कि आप अपनी पार्टनर की समय-समय पर तारीफ करेंगे. कपल्स जब एक-दूसरे की तारीफ करते हैं तो इससे उनके बीच का रिश्ता और मजबूत होता है. तारीफ करने से यह भी पता चलता है कि आप अपने पार्टनर को कितना नोटिस करते हैं, इसलिए कपड़े हो या हावभाव ईमानदारी से समय-समय पर एक-दूसरे की तारीफ करने का सिलसिला बरकरार रखें और साल 2020 को बीते हुए साल से भी ज्यादा रोमांटिक बनाएं.

4- पार्टनर के साथ सेक्स करें एन्जॉय

अपनी सेक्स लाइफ को पहले से बेहतर बनाने के लिए आप न्यू ईयर ईव पर यह संकल्प ले सकते हैं कि अपनी पार्टनर के साथ आप सेक्स को पहले ज्यादा एन्जॉय करेंगे. अपनी सेक्स लाइफ को स्पाइसी बनाने के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करें और अपनी पार्टनर के साथ सेक्स को रोमांचक बनाने के तरीकों पर खुलकर बात करें. अपनी पार्टनर के साथ अच्छा सेक्स एन्जॉय करने का संकल्प लें और अपने वैवाहिक जीवन को पहले से ज्यादा रोमांटिक बनाएं. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Resolution: नए साल पर खुद से करें ये छोटे-छोटे वादे, ताकि खुशहाली और कामयाबी की राह हो जाए आसान

बहरहाल, अपने जीवनसाथी के साथ रिलेशनशिप में रोमांस का तड़का लगाने के लिए ये न्यू ईयर रेजोल्यूशन हर कपल को लेने चाहिए, लेकिन इस बात का भी ख्याल रखें कि सिर्फ संकल्प लेने से कुछ नहीं होगा, जब तक कि आप इस पर अमल नहीं करेंगे.