National Anti-Terrorism Day 2025: ‘आतंकवाद किसी धर्म का प्रतिनिधि नहीं, नफरत का प्रतीक है राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर अपनों को भेजें ये प्रेरक कोट्स!

   आज संपूर्ण दुनिया आतंकवाद से त्रस्त है, इसका ताजा उदाहरण हाल ही में हुआ भारत पाकिस्तान युद्ध रहा है. आतंक के इस निरंतर बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश भर में 21 मई को राष्ट्रीय आतंक विरोधी दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को हिंसा एवं आतंक से अलग रखना है. वस्तुतः यह दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है. गौरतलब है कि 1991 में दक्षिण भारत के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती बम विस्फोट में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु हो गई थी. आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर हिंसा और आतंकवाद का समूल नाश करने संबंधी कुछ प्रेरक कोट्स यहां दिये जा रहे हैं. ऐसे में हमारा नैतिक कर्तव्य है कि आतंकवाद का समूल नाश करने हेतु ये कोट्स अपने मित्र-परिजनों को शेयर कर इस दिवस की सार्थकता को पूरी करें.   यह भी पढ़ें : Telugu Hanuman Jayanthi 2025: तेलुगु हनुमान जयंती कब मनाई जाएगी? जानें मुहूर्त, मंत्र, एवं पूजा-विधि!

राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर कुछ प्रभावशाली कोट्स

* ‘आतंकवाद पर विजय के लिए शांति के साझा लक्ष्य से एकजुट सभी देशों के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है.’ -नरेंद्र मोदी 

* ‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई मेंहमें मानवाधिकारों और कानून के शासन के सिद्धांतों को कायम रखना चाहिए.’ - एंटोनियो गुटेरेस

* ‘हर कोई आतंकवाद को रोकने के बारे में चिंतित है. इसका एक आसान तरीका है: इसमें भाग लेना बंद करें. - नोम चोम्स्की

* ‘बंदूकों से आतंकवादियों को मार सकते हैंशिक्षा से आतंकवाद को मार सकते हैं.’

- मलाला यूसुफजई

* ‘आतंकवाद को कैसे हराएंआतंकित न हों.’ -सलमान रुश्दी

* ‘स्टील्थ बॉम्बर और आत्मघाती हमलावर के बीच कोई नैतिक अंतर नहीं है. वे दोनों ही राजनीतिक कारणों से निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं.’ - टोनी बेन

* ‘आतंकवाद का कोई राष्ट्रीयता या धर्म नहीं होता. -व्लादिमीर पुतिन

* ‘आतंकवाद किसी धर्म का प्रतिनिधि नहींवह केवल नफरत का प्रतीक है.’

* ‘एकजुटता ही वह शक्ति है जो आतंकवाद को जड़ से मिटा सकती है.’

* ‘जहाँ प्रेम और शांति की भाषा बोली जाती हैवहाँ आतंकवाद की कोई जगह नहीं होती.’

* ‘आतंक को जवाब देने के लिए बंदूक नहींबल्कि भाईचारा और शिक्षा चाहिए.’

* ‘जो देश अपने नागरिकों को सुरक्षित रखता हैवही सच्चे अर्थों में स्वतंत्र होता है.’

* ‘हम डर से नहींहिम्मत से लड़ेंगे – आतंकवाद के विरुद्ध एक होकर खड़े रहेंगे.’

* ‘हिंसा का कोई धर्म नहीं होताऔर आतंकवाद का कोई तर्क नहीं होता.’