Happy Hug Day 2019: पार्टनर को दें गर्माहट भरी झप्पी, भेजें स्पेशल इमेजेस वाली रोमांटिक शायरी

वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन 'हग डे' मनाया जाता हैं. इस दिन जोड़े अपने पार्टनर को एक गर्माहट भरी जादू की झप्पी देकर प्यार का एहसास दिलाते है. एक छोटा हग पार्टनर को बीना कहे सब कुछ कह देता है...

Close
Search

Happy Hug Day 2019: पार्टनर को दें गर्माहट भरी झप्पी, भेजें स्पेशल इमेजेस वाली रोमांटिक शायरी

वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन 'हग डे' मनाया जाता हैं. इस दिन जोड़े अपने पार्टनर को एक गर्माहट भरी जादू की झप्पी देकर प्यार का एहसास दिलाते है. एक छोटा हग पार्टनर को बीना कहे सब कुछ कह देता है...

लाइफस्टाइल Snehlata Chaurasia|
Happy Hug Day 2019: पार्टनर को दें गर्माहट भरी झप्पी, भेजें स्पेशल इमेजेस वाली रोमांटिक शायरी
हैप्पी हग डे, (Photo Credit: फाइल फोटो)

वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के पांचवें दिन 'हग डे'  (Hug Day) मनाया जाता हैं. इस दिन जोड़े अपने पार्टनर को एक गर्माहट भरी जादू की झप्पी देकर प्यार का एहसास दिलाते है. एक छोटा हग पार्टनर को बीना कहे सब कुछ कह देता है. हग करने से इमोशल और फिजिकल अटैचमेंट भी बढ़ता है.

अपने पार्टनर को हग कर उन्हें एहसास दिलाइए की आप उनसे बहुत प्यार करते हैं और हमेशा उनका साथ देंगे. इस दिन आप उन्हें रोमांटिक इमेजेस पर लिखी हुई शायरी भी भेज सकते हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं रोमांटिक इमेजेस पर कुछ रोमांटिक शायरी.

बातों बातों में दिल ले जाते हो,

देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,

अपनी अदाओं से दिल को धड़काते हो,

लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो,

मन ही मन करती हूं बातें,

दिल की हर एक बात

कह जाती हूं, एक बार ले लो

बाहों में अब तो सजना,

यही हर बार कहते-कहते

रुक जाती हूं.

देखा है जब से तुझको,

मेरा दिल हो रहा है बेइमान,

जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया के सारे रस्मों-रिवाज,

अब तो बस तेरा हाथ चाहता हूं,

अब तो मैं तेरी बाहों में रहना

दिन-रात चाहता हूं.

 

कोई कहे इसे जादू की झप्पी,

कोई कहे इसे प्यार...

मौका है खुबसूरत,

आ गले लग जा मेरे यार.

एक बार तो मुझे

सीने से लगा ले,

अपने दिल के भी सारे ,

अरमान सजा ले,

कबसे तड़प है तुझे,

अपना बनाने की,

आज तो मौका है मुझे

अपने गले से लगा ले.

जैसे रोमियो ने जूलिएट को,

जैसे लैला ने मजनू को,

जैसे हीर ने रांझा को

गले लगाया था,

बस उसी तरह से तुम भी

मुझे गले लगा लो.

लग जा गले यह रात

फिर ना आएगी,

किस्मत भी फिर हमको शायद

फिर ना मिलाएगी,

बाकी है बस चंद

सांसें इस दिल में,

रूह भी न जाने कैसे

तेरे बिन रह पाएगी.

इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए ना तो कोई गिफ्ट देने की जरूरत है, ना फिल्मी डायलॉग मारने की, दिल के अरमान जाहिर करने के लिए सिर्फ एक गर्माहट भरा हग ही काफी है.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img