Hug Day 2025 Messages: हैप्पी हग डे! अपने प्यार के साथ शेयर करें ये रोमांटिक हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS
हग डे 2025 (Photo Credits: File Image)

Hug Day 2025 Messages in Hindi: इसमें कोई दो राय नहीं है कि किसी खास से गले (Hug) लगना दिल को गजब का सुकून पहुंचाता है और चेहरे पर भी इसकी खुशी साफ झलकती है. सेहत के लिहाज से भी हग करना काफी फायदेमंद माना जाता है. किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने और उसे लंबे समय तक जीवित रखने के लिए हग करना बेहद जरूरी होता है. जादू की झप्पी देने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है, स्ट्रेस को दूर करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही पार्टनर को नियमित तौर पर गले लगाने से डिप्रेशन और सिरदर्द से राहत मिलती है. इतना नहीं इससे रात में अच्छी और सुकून भरी नींद भी आती है. बेशक हग करने के ढेरों फायदे हैं, लेकिन दुनिया भर के कपल्स वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) के छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे (Hug Day) मनाते हैं. इस दिन वो अपने पार्टनर को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

वैलेंटाइन डे मनाने से ठीक दो दिन पहले यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है. इस दिन गिफ्ट्स और सरप्राइज के अलावा कपल्स एक-दूसरे को हग करके अपनी फीलिंग्स को बयां करते हैं, साथ ही रोमांटिक संदेश भी शेयर किए जाते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस के जरिए अपने प्यार को हैप्पी हग डे विश कर सकते हैं.

1- अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो.
हैप्पी हग डे

हग डे 2025 (Photo Credits: File Image)

2- एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले.
हैप्पी हग डे

हग डे 2025 (Photo Credits: File Image)

3- रात-दिन तू है मेरी आगोश में,
मैं तेरा साहिल, मेरा दरिया है तू,
तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नही मागते.
हैप्पी हग डे

हग डे 2025 (Photo Credits: File Image)

4- कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार...
मौका है खूबसूरत...
आ गले लग जा मेरे यार.
हैप्पी हग डे

हग डे 2025 (Photo Credits: File Image)

5- लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
हैप्पी हग डे

हग डे 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि हर साल 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है, जिसका प्रेमी जोड़ों और शादीशुदा कपल्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. वैलेंटाइन वीक के छठे दिन कपल्स एक-दूसरे को जादू की झप्पी देकर अपनी फीलिंग्स को बयां करते हैं. किसी ने सच ही कहा है कि किसी को प्यार से गले लगाना या किसी से गले मिलना, दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. आप किसी खास को गले लगाकर बिना कुछ कहे ही अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं.