World Animal Day 2019: जानवरों के प्रति प्यार दर्शाने और उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 4 अक्टूबर को वर्ल्ड एनिमल डे यानी विश्व पशु दिवस (World Animal Day) मनाया जाता है. इस अवसर पर पशुओं (Animals) की विभिन्न प्रजातियों के विलुप्त होने से बचाने और उनके संरक्षण को लेकर चर्चा की जाती है. एक तरफ जहां जानवरों की कई प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गई हैं तो वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो जानवरों से न सिर्फ प्यार करते हैं, बल्कि उनके संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे पशु प्रेमी (Animal Lover) जानवरों को पालने का शौक भी रखते हैं. हालांकि अधिकांश घरों में पालतू जानवर (Pet Animals) के तौर पर कुत्ते को पाला जाता है, जबकि ग्रामीण इलाकों में गाय, भैंस, घोड़ा, बकरी, मुर्गी जैसे जानवरों को पालने की परंपरा है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जानवरों को पालना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. यहां तक कि कई जानवरों को पालना शुभ भी माना जाता है. चलिए जानते हैं किन जानवरों, पशु, पक्षियों को पालने से क्या फायदा होता है.
1- गाय
भारत के लोग गाय को सृष्टि की माता मानते हैं, इसलिए हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय माना जाता है. इस पवित्र पशु को पालना हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार बेहद शुभ माना जाता है. गाय के गोबर, गोमूत्र, दूध और दही का इस्तेमाल किया जाता है. गाय का दूध इंसानों की सेहत के लिए बेहद फाययदेमंद होता है. यह भी पढ़ें: World Animal Day 2019: जानवरों के प्रति जागरुकता का दिन है विश्व पशु दिवस, जानिए इसका इतिहास और महत्व
2- घोड़ा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घोड़े को पालना बेहद शुभ होता है और हिंदू धर्म में इसे ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है. कई पशु प्रेमी घोड़े को पालतू जानवर के तौर पर पालना पसंद करते हैं. मान्यता है कि घोड़े को पालने से घर में धन और ऐश्वर्य की कमी नहीं होती है.
3- कुत्ता
अधिकांश घरों में कुत्ते को पाला जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कुत्ते को भोजन कराने से कई संकट दूर होते हैं और शनि की पीड़ा दूर होती है. इसके अलावा कुत्ते को पालने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
4- बिल्ली
ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन में हुए एक अध्ययन के अनुसार बिल्ली पालने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. बिल्ली पालने से कई रोगों का खतरा भी दूर होता है. इतना ही नहीं बिल्ली से दोस्ती करने पर इंसान कई तरह की मानसिक बीमारियों से भी बच सकता है.
5- तोता
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तोते को पालना बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि तोता घर में आने वाले किसी भी संकट को पहले ही भांप लेता है और परिवार वालों की रक्षा करता है. इसे घर में रखने से घर-परिवार में सुख शांति आती है और सकारात्मक उर्जा का संचार होता है.
6- खरगोश
माना जाता है कि घर में खरगोश पालने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, खरगोश पालने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इसके अलावा इसे घर में पालने से सेहत भी हरी-भरी रहती है.
7- कछुआ
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, कछुआ भगवान विष्णु का अवतार है और वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कछुआ रखना बेहद शुभ माना जाता है. इसे घर में रखने से नौकरी और परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है. इसके अलावा कछुआ परिवार को नजर लगने से बचाता है और परिवार के सदस्यों के बीच सुख-शांति बनी रहती है. यह भी पढ़ें: पालतू जानवरों के साथ रोजाना बिताएं कुछ पल, तनाव हो जाएगा गायब और सेहत को होंगे ये गजब के फायदे
8- मेंढक
वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के अनुसार, घर में मेंढक पालने को भी शुभ माना गया है. अगर आप असली मेंढक नहीं पाल सकते हैं तो किसी धातु का बना मेंढक रखें. माना जाता है कि घर में मेंढक रखने से बीमारियों का खतरा दूर होता है. दफ्तर में काम करने वालों के लिए भी इसे शुभ माना जाता है.
गौरतलब है कि जानवरों से दोस्ती करना इंसानों को कई तरह से फायदा पहुंचाता है. हिंदू धर्म में कई जानवरों को शुभ बताया गया है तो वहीं कई जानवरों को सेहत के लिहाज से लोगों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, इसलिए जानवरों से प्यार जताएं और उन्हें अपना दोस्त बनाएं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.