World Animal Day 2019: जानवरों (Animals) के प्रति प्यार और उनकी स्थिति को लेकर जागरुकता फैलाने के मकसद से हर साल 4 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस (World Animal Day) मनाया जाता है. इस अवसर पर पशुओं की विभिन्न प्रजातियों के विलुप्त होने से बचाने और उनके संरक्षण को लेकर चर्चा की जाती है. विश्व पशु दिवस को असीसी के सेंट फ्रांसिस (St. Francis Of Assisi) के जन्मदिवस पर उनकी याद में मनाया जाता है, जो एक पशु प्रेमी और जानवरों के महान संरक्षक थे. अंतरराष्ट्रीय पशु दिवस के अवसर पर जानवरों के प्रति क्रूरता, पशु अधिकारों के उल्लंघन जैसे कई मुद्दों पर जन जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जाता है. आकंड़ों पर गौर फरमाएं तो 1970 से 2010 के बीच करीब 40-50 सालों में जानवरों की स्थिति बद से बदतर हुई है और उनकी संख्या में 50 फीसदी तक की कमी आई है.
एक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, धार्मिक उद्देश्य या किसी अन्य कारण के चलते हर साल दुनियाभर में करीब 56 अरब जानवरों की हत्या कर दी जाती है. इंसानों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए लगातार जानवरों की बलि चढ़ा दी जाती है, जिसके चलते पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. चलिए जानते हैं इस दिवस का इतिहास और मकसद.
विश्व पशु दिवस का इतिहास
माना जाता है कि विश्व पशु दिवस को पहली बार जर्मन लेखक हेनरिक जिमर्मन ने मनाया था. इसे 4 अक्टूबर के दिन महान पशु प्रेमी आसीसी के सेंट फ्रांसिस के जन्मदिवस पर मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1931 में इटली के फ्लोरेंस से की गई थी. संयुक्त राष्ट्र ने पशु कल्याण पर एक ऐलान करते हुए कई अभियानों की शुरुआत की. इसके बाद धीरे-धीरे विश्व पशु दिवस दुनिया के अधिकांश देशों में मनाया जाने लगा. यह भी पढ़ें: पालतू जानवरों के साथ रोजाना बिताएं कुछ पल, तनाव हो जाएगा गायब और सेहत को होंगे ये गजब के फायदे
विश्व पशु दिवस का मकसद
विश्व पशु दिवस का उद्देश्य विलुप्त हो रहे प्राणियों के प्रजातियों की रक्षा करना और इंसानों से उनके संबंधों को मजबूत करना है. दुनिया भर में पशुओं की स्थिति को बेहतर बनाने और उनके कल्याण मानकों में सुधार लाने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाता है. इसके साथ ही यह जागरूकता फैलाई जाती है कि मनुष्यों को संवेदनशील प्राणी के रूप में जानवरों को पहचानने और उनकी भावनाओं का सम्मान करने की कोशिश करनी चाहिए. इस दौरान जानवरों के प्रति जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रमों, समारोहों और जागरुकता अभियानों का आयोजन किया जाता है.
गौरतलब है कि विश्व पशु दिवस दुनिया भर के लोगों को जानवरों के प्रति प्यार प्रकट करने का खास अवसर प्रदान करता है. इस दिन व्यक्तिगत पशु कार्यकर्ता, पशु कल्याण संगठन, पशु प्रेमी इत्यादि द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों के दौरान मानव जीवन और पर्यावरण के बीच संतुलन को बनाए रखने में जानवरों के महत्व से रूबरू कराया जाता है.