प्रेग्नेंसी रोकने के लिए बिना सोचे-समझे न खाएं कोई भी दवा, हो सकती है सेहत से जुड़ी ये बड़ी परेशानियां
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मां बनना किसी भी विवाहित महिला के लिए दुनिया का सबसे बड़ा सुख माना जाता है, लेकिन कई बार अनचाहे गर्भ (Unwanted pregnancy) के ठहर जाने के कारण महिलाओं को गर्भपात (Abortion) कराने तक की नौबत आ जाती है. दरअसल, जब महिलाओं को यह लगता है कि वो अभी बच्चे के पालन-पोषण के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं तो वो अनचाहे गर्भ को गिराने का फैसला कर लेती हैं. वैसे तो अबॉर्शन यानी गर्भपात और प्रेग्नेंसी रोकने (Unwanted Pregnancy) के लिए कई सारे विकल्प उपलब्ध हैं, बावजूद इसके महिलाएं अनचाहे गर्भ को खत्म करने के लिए गर्भपात की गोलियां (Abortion Pills) लेने को ही सबसे सेफ मानती हैं, जबकि यह तरीका सेहत को गंभीर नुकसान (Side Effects) भी पहुंचा सकता है.

अगर आप भी अपने अनचाहे गर्भ से मुक्ति पाने या प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए डॉक्टर (Doctor) से परामर्श किए बिना ही गर्भपात की गोली या फिर किसी भी तरह की दवा का सेवन करने का मन बना रही हैं तो इसके इस्तेमाल से पहले आपको इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में एक बार जरूर जान लेना चाहिए.

1- करानी पड़ सकती है सर्जरी

गर्भपात के लिए अगर आप अबॉर्शन पिल्स लेने की सोच रही हैं तो बेहतर होगा कि इससे पहले एक बार आप डॉक्टरी सलाह ले लें. दरअसल, कुछ मामलों में बिना डॉक्टरी सलाह के अबॉर्शन पिल्स लेने से भ्रूण पूरी तरह से बाहर नहीं आ पाता है. ऐसे में कई बार सर्जरी कराने की नौबत आ सकती है. यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कॉन्ट्रासेप्शन डे: जानें गर्भनिरोध के कुछ आसान और कारगर तरीके

2- ज्यादा हो सकती है ब्लीडिंग

गर्भपात कराने वाली गोलियां महिलाओं के शरीर में बन रहे प्रेग्नेंसी हार्मोन प्रोजेस्टेरॉन के उत्पादन को बंद कर देती हैं. जिसके चलते गर्भाशय में पल रहा भ्रूण उससे अलग होकर बाहर आने लगता है. इस दौरान गर्भाशय संकुचित होने लगता है जो ब्लीडिंग के खतरे को बढ़ा देता है. इस दवा के साइड इफेक्ट के तौर पर पीरियड्स के दौरान महिला को ज्यादा ब्लीडिंग हो सकती है.

3- दर्द और ऐंठन की समस्या

गर्भपात वाली गोलियों के सेवन से साइडइफेक्ट के तौर पर आपको पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. इसके अलावा इससे पेट, पैरों और शरीर के कई हिस्सों में ऐंठन की समस्या बढ़ सकती है. दरअसल, गर्भपात की गोली के कारण शरीर से ज्यादा मात्रा में रक्त और दूसरे द्रव निकलते हैं, जिससे इस तरह की समस्याओं को खतरा बढ़ जाता है.

4- चक्कर और सिरदर्द की शिकायत

अनचाहे गर्भ को समाप्त करने के लिए गर्भपात की गोली लेने से महिलाओं को चक्कर आ सकता है और सिरदर्द की समस्या पैदा हो सकती है. अगर सिरदर्द और चक्कर की समस्या कुछ घंटों तक जस की तस बनी रही तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. यह भी पढ़ें: समय से पहले क्यों होती है प्रसव-पीड़ा?

5- उल्टी और दस्त की परेशानी

अनचाहे गर्भ को समाप्त करने या प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए अगर आप बगैर सोचे-समझे दवाइयों का सेवन करती हैं तो इससे आपको जी मिचलाने और उल्टी की शिकायत हो सकती है. इसके साथ ही आपको कभी-कभी पेट में मरोड़ के साथ दस्त की परेशानी भी हो सकती है.

बहरहाल, आज के इस दौर में अनचाहे गर्भ या प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए महिलाएं डॉक्टर से परामर्श लेने के बजाय अपने मन से ही इस समस्या से निजात पाने के लिए दवाइयों का सेवन करना शुरु कर देती हैं, जो सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है, इसलिए किसी भी तरह की दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.