Dengue Provide Immunity Against COVID-19: डेंगू बन रहा है घातक कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ रक्षा कवच, अध्ययन में हुआ खुलासा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Dengue Provide Immunity Against COVID-19: एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से जूझ रही है तो वहीं इस संकट (Corona Crisis) के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. ब्राजील में हुए एक शोध में डेंगू (Dengue) के प्रसार और कोरोना वायरस के बीच एक संबंध सामने आया है. इस शोध के अनुसार डेंगू बुखार (Dengue Fever) कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ रक्षा कवच बन रहा है. अध्ययन में खुलासा हुआ है कि डेंगू लोगों को कुछ हद तक रोग प्रतिरोधक क्षमता दे सकता है, जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिल सकती है. ड्यूक यूनिवर्सिटी (Duke University) में प्रोफेसर मिगुइल निकोलेलिस (Miguel Nicolelis) ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत के दौरान साल 2019 और 2020 में डेंगू बुखार के साथ कोरोना के भौगोलिक प्रसार का तुलनात्मक आंकड़ा पेश किया. उन्होंने पाया कि जिन देशों में पिछले साल या इस साल डेंगू का प्रकोप तेजी से फैला था, वहां कोरोना महामारी का संक्रमण कम है और वहां से संक्रमण के मामले भी कम ही सामने आ रहे हैं.

ब्राजील में किए गए इस अध्ययन में खुलासा किया गया है कि डेंगू वायरस एंटीबॉडी और कोरोना वायरस के बीच एक संबंध की संभावना है, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि डेंगू बुखार या उसके खात्मे के लिए बनाई गई एक प्रभावी और सुरक्षित वैक्सीन कोरोना संक्रमण से भी कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान कर सकती है. डेंगू और कोविड-19 के बीच यह रिश्ता लैटिन अमेरिका के कुछ हिस्सों, एशिया और प्रशांत महासागर के देशों में पाया गया है. यह भी पढ़ें: Health Tips: आप वायरल फीवर से परेशान हैं या फिर कोरोना संक्रमण के कारण हुआ है बुखार? ऐसे पता लगाएं दोनों के बीच का अंतर

प्रोफेसर निकोलेलिस ने कहा कि ये आंकड़े इसलिए भी रोचक हैं, क्योंकि इससे पहले के शोध में पता चला था कि जिनके रक्त में डेंगू के एंटीबॉडी मौजूद हैं वो कोरोना एंटीबॉडी टेस्ट में गलत तरीके से पॉजिटिव आ रहे थे. वह भी तब जब उन्हें कोविड-19 का संक्रमण हुआ ही नहीं. उनके मुताबिक यह इस बात का संकेत है कि दोनों वायरस के बीच प्रतिरक्षा से जुड़ा कोई संबंध है. यह शोध जल्द ही एक वैज्ञानिक जर्नल में प्रकाशित होने जा रहा है.