![Kidney Dialysis के सबसे बड़े अस्पताल में मुफ्त होगा इलाज, जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन? Kidney Dialysis के सबसे बड़े अस्पताल में मुफ्त होगा इलाज, जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/03/3-3-380x214.jpg)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में हाल ही में भारत के सबसे बड़े किडनी डायलिसिस अस्पताल (India’s Biggest Kidney Dialysis Hospital) की शुरुआत की गई है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अनुसार, यहां गुरुद्वारा बंगला साहिब परिसर में किडनी के मरीज अब अपना मुफ्त में डायलिसिस करा सकेंगे. दरअसल, किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के सामने सबसे बड़ी समस्या डायलिसिस की आती है. एक तरफ तो डायलिसिस के लिए ज्यादा अस्पताल नहीं हैं और दूसरी तरफ कुछ प्राइवेट अस्पताल हैं तो वहां इलाज बहुत महंगा है. एक तरह से कहें तो डायलिसिस कराने में मरीजों का पैसा पानी की तरह बह जाता है.
इसी को ध्यान में रखते हुए डीएसजीएमसी ने डायलिसिस सेवा की शुरुआत की है. दिल्ली स्थित यह अस्पताल अपनी सेवाएं मरीजों को पूरी तरह से मुफ्त में देगा. आइए जानते हैं इस अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में-
1. दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारे बंगला साहिब में गुरु हरकिशन अस्पताल का निर्माण हो रहा है. पहले चरण में 100 बेड वाला डायलिसिस ब्लॉक शुरू किया गया है. इस ब्लॉक का नाम कार सेवा वाले बाबा हरबंस सिंह जी के नाम पर रखा गया है. यह अस्पताल 24x7 अपनी सेवाएं प्रदान करेगा. यह भी पढ़ें- Health Tips: खाली पेट खाने-पीने की इन चीजों का गलती से भी न करें सेवन, वरना पड़ जाएंगे बीमार.
2. यहां मरीजों के खाने-पीने का इंतजाम भी रहेगा. इसके अलावा यहां डायलिसिस ब्लॉक में प्राइवेट वॉर्ड से लेकर कोरोना मरीज को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट कमरे बनाए गए हैं. ब्लॉक से लेकर इन कमरों में एलईडी स्क्रीन्स लगाई गई हैं जिनपर दिल्ली और देश के अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों का लाइव टेलिकास्ट होगा.
मनजिंदर सिंह सिरसा का ट्वीट-
NO BILLING COUNTER in India’s biggest Kidney Dialysis Hospital
TOTALLY FREE services to all the patients at the most technically advanced Kidney Dialysis hospital of India . Guru ka Langar will also be served along with@ANI @thetribunechd @TimesNow @htTweets pic.twitter.com/1To3a8BqiK
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) March 7, 2021
3. डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस अस्पताल में एक साथ 100 मरीजों के डायलिसिस की व्यवस्था है. यहां 50 हवाई जहाज के बिजनेस क्लास में मिलने वाली इलेक्ट्रिक चेयर हैं. दरअसल, डायलिसिस के दौरान अगर कोई मरीज बेड पर बोरियत या परेशानी महसूस करता है तो वह चेयर पर भी बैठ सकता है.
4. सिरसा के अनुसार, इस सबसे तकनीकी रूप से उन्नत अस्पताल में सभी सेवाएं पूरी तरह से मुफ्त दी जा रही हैं. कोई बिलिंग या भुगतान काउंटर नहीं है. यहां लगाई गई मशीनें और सभी उपकरण जर्मनी से मंगाए गए हैं.
5. यहां की सबसे विशेष बात है कि यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है और मरीजों के लिए पूरी तरह से मुफ्त है. गुरुद्वारा कमेटी का दावा है कि यह दुनिया का पहला अस्पताल है जिसमें ‘कैश काउंटर’ ही नहीं होगा. मरीजों को सिर्फ रजिस्टर करना होगा और इलाज तो फ्री में होगा ही साथ में उनके खाने का इंतजाम भी अस्पताल में 24x7 दिन होगा.
उल्लेखनीय है कि देश के सबसे बड़े किडनी डायलिसिस अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराने हजारों की संख्या में मरीज आ रहे हैं. डीएसजीएमसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मरीजों के परिवार और रिश्तेदार सुबह-सुबह लाइन लगा लेते हैं. शुरुआती कुछ दिनों में ही हजारों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.