Madhya Pradesh Formation Day 2019: मध्यप्रदेश आज अपना 64 वां स्थापना दिवस पारंपरिक गौरव और भव्यता के साथ मना रहा है. मध्य प्रदेश की स्थापना 1 नवंबर, 1956 को हुई थी और ये क्षेत्रफल की दृष्टि से देश 3 लाख 8 हजार वर्ग किलोमीटर का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. मध्य प्रदेश स्थापना दिवस हर साल 1 नवंबर को मनाया जाता है. एमपी के अलावा 1 नवंबर को कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा का भी स्थापना दिवस मनाया जाता है.
गठन के वक्त मध्यप्रदेश में कुल 43 जिले थे, आज मध्यप्रदेश में 52 जिले हैं. मध्यप्रदेश मुख्य रूप से अपने पर्यटन के लिए भी बहुत मशहूर है. यह भीमबैठका, पंचवटी, खजुराहो, साँची स्तूप, ग्वालियर का किला और उज्जैन जैसे प्राचीन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. आज मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर हम आपके लिए लाए हैं मैसेजेस, वॉलपेपर, हैप्पी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 2019 के इमेजेस. इन्हें आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.
हैप्पी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
हैप्पी मध्यप्रदेश फ़ॉर्मेशन डे (Happy Madhya Pradesh Formation Day)
हैप्पी मध्य प्रदेश स्थापना दिवस, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )इंडिया का दिल देखो: हैप्पी मध्यप्रदेश डे
हैप्पी मध्य प्रदेश स्थापना दिवस, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )मध्य का अर्थ है "केंद्र" और प्रदेश का अर्थ है "क्षेत्र" या "राज्य" - यह भारत के केंद्र में स्थित है. इसलिए इसे मध्यप्रदेश कहते हैं. यह राज्य देश की संस्कृति, समृद्ध विरासत से भरा पड़ा है. मध्यप्रदेश हमारे देश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. इस खूबसूरत राज्य और यहां के लोगों को स्थापना दिवस की बहुत- बहुत शुभकामनाएं.