शुक्रवार, मां लक्ष्मी पूजन : पौराणिक कथाओं (Mythology) में मां लक्ष्मी को प्रकृति, विकृति, विद्या, सर्वभूत हितप्रदा, श्रद्धा, विभूति, सुरभि, परमात्मिका, वाची, पद्मालया, शुचि, रमा, सुधा, स्वधा, धन्या और विभा जैसे 108 नामों से जाना जाता है. मान्यता है कि इनके 108 नामों के उच्चारण मात्र से भक्तों की दरिद्रता दूर हो जाती है. यहां हम ज्योतिषाचार्य पं. रवीन्द्र पाण्डेय (Pt. Ravindra Pandey) द्वारा बताए माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले कुछ टिप्स की चर्चा करेंगे. ये कार्य करने से लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है, धन-धान्य, सुख-संपत्ति, वैभव, कीर्ति, ऐश्वर्य, सौभाग्य और आरोग्य की प्राप्ति होती है, वहीं कुछ ऐसे भी कार्य हैं, जिन्हें करने से वह कुपित भी हो सकती हैं. आइये जानें क्या क्या कार्य करें और क्या नहीं.
* मां लक्ष्मी को विभिन्न किस्म के रत्नों से विशेष लगाव है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी कोई एक रत्न चढ़ाने से वे प्रसन्न होती हैं.
* शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी को केवड़ा, गुलाब और चंदन का इत्र अर्पित करने से भी वह प्रसन्न होती हैं.
* शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन (Laxmi Poojan) करने से पहले पूजन स्थल को गाय के गोबर से लिपाई करें, ऐसी साफ-सुथरी जगह पर पूजा करने से वह प्रसन्न होती हैं
* मान्यता है कि ऊनी आसन पर बैठकर मां लक्ष्मी की पूजा करने से तत्काल फल मिलता है. यह भी पढ़ें : घर में सुख, शांति एवं समृद्धि चाहते हैं तो शास्त्रोक्त विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा! ऐसा करने से दूर होगी कंगाली, दरिद्रता एवं निगेटिविटी!
* देवी लक्ष्मी की पूजा में लाल पुष्प विशेषकर कमल, गुड़हल अथवा गुलाब का फूल चढ़ाने से वे प्रसन्न होती हैं.
* शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करते समय उन्हें लाल, गुलाबी या पीले रंग का रेशमी वस्त्र पहनाना चाहिए.
* शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा में श्रीफल, सीताफल, बेर, अनार व सिंघाड़े जरूर चढाएं क्योंकि ये फल उन्हें बहुत प्रिय हैं.
* शुक्रवार को लक्ष्मी जी को प्रसाद में शुद्ध केसर की मिठाई, खीर अथवा हलवा चढ़ाने से वह भक्त के सारे दुख दूर कर देती हैं.
* लक्ष्मीजी को गन्ना, कमल गट्टा, खड़ी हल्दी, पंचामृत, गंगाजल, सिंदूर बहुत प्रिय है. इसलिए पूजा करते समय इन चीजों को अवश्य चढ़ाना चाहिए.
* लक्ष्मी जी की पूजा करते समय शुद्ध देशी घी से दीपक जलाकर प्रतिमा के दाई ओर रखें.
ऐसे कार्य भूल कर भी न करें
* मां लक्ष्मी को नापसंद हैं ये चीजें, पूजन में न करें इनका प्रयोग
* लक्ष्मी पूजन के समय काले या ग्रे कलर के वस्त्र हरगिज न पहनें.
* देवी लक्ष्मी की पूजा सरसों के तेल का दीपक कत्तई नहीं जलाएं.
* देवी लक्ष्मी चिर सुहागन हैं. उनकी पूजा में सफेद पुष्प भूलकर भी ना चढ़ाएं.
* लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना करने से पहले गणेश जी की पूजा जरूर करें. लक्ष्मी जी की सीधी पूजा करने से कोई फल नहीं प्राप्त होंगे.
* लक्ष्मी जी की पूजा में जो भी मंत्र पढ़े सही उच्चारण के साथ पढ़ें. मंत्रों का गलत उच्चारण कत्तई नहीं करे.