भारत (India) में एक ओर जहां लोग बड़े-बड़े रेस्टॉरेंट (Restaurant) में महंगे-महंगे पकवानों (Dishes) का लुत्फ उठाते हैं तो वहीं इस देश में कितने ही ऐसे लोग हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती है. गरीबी और बदहाली में जीने को मजबूर न जाने कितने ही लोग भुखे पेट सोने को मजबूर हैं, लेकिन हकीकत तो यह भी है कि खाने के शौकीन लोग अपने इस शौक को पूरा करने के लिए पैसे पानी की तरह बहाने से भी नहीं चूकते हैं. इसके विपरित कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गरीबों को मुफ्त में भोजन मुहैया कराने का सराहनीय काम भी करते हैं.
अगर आप कहीं सैर के लिए निकले हैं और आपकी जेब तंग हो जाए या फिर आप महंगा खाना नहीं खा सकते हैं तो आप मुफ्त में लजीज खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं भारत की वो जगहें, जहां रोजाना लोगों को मुफ्त (Free Food) में भोजन दिया जाता है.
1- स्वर्ण मंदिर, अमृतसर
पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में अगर दर्शन करने जा रहे हैं तो वहां जाकर आप मुफ्त खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. दरअसल, इस धार्मिक स्थल पर रोजाना 1 लाख से भी ज्यादा लोगों को मुफ्त में भरपेट खाना खिलाया जाता है. यह भी पढ़ें: सुबह के नाश्ते में खाएं अंकुरित अनाज, सेहत को मिलेंगे ये बेमिसाल फायदे
2- एक्सचेंज ओवर कॉफी, दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में भी आप मुफ्त भोजन का आनंद उठा सकते हैं, इसके लिए बस आपको कोई बुक डोनेट करनी होगी. दरअसल, दिल्ली के नॉर्थ कैंपस में स्थित एक्चेंज ओवर कॉफी में आप किसी भी तरह की नोवेल को डोनेट करके खाने की चीजें ले सकते हैं.
3- जनकीय भक्षणशाला, केरल
केरल के पाथीरापल्ली में जनकीय भक्षणशाला नाम का एक रेस्टॉरेंट है जहां फ्री में खाना खिलाया जाता है. यहां लजीज पकवान लोगों को मुफ्त में खिलाए जाते हैं. हालांकि यहां पर एक डोनेशन बॉक्स रखा हुआ जिसमें खाने के बाद आप अपनी मर्जी से कोई रकम दान कर सकते हैं. दरअसल, इस डोनेशन बॉक्स में जितने भी पैसे इकट्ठा होते हैं उनसे जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है.
4- पप्पडावाडा, कोच्चि
दक्षिण भारत के कोच्चि में पप्पडावाडा नाम का एक रेस्टॉरेंट है, जिसके मालिक ने रेस्टॉरेंट के बाहर एक फ्रिज रखा है. यहां आनेवाले लोगों से अपील की जाती है कि वो खाना बर्बाद न करें और बचे हुए खाने को फ्रिज में रख दें. बाद में इसी खाने को किसी जरूरतमंद को दिया जाता है, ताकि उसका पेट भर सके. यह भी पढ़ें: सेहतमंद रहने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जरूर प्लान करें मिनी वेकेशन, बीमारियों का खतरा होगा कम
5- गुरुद्वारा बंगला साहिब, दिल्ली
दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब मुफ्त में खाना खाने और आराम करने के लिए एक बेहतरीन और मशहूर जगह है. यहां रोजाना हजारों लोगों को मुफ्त में खाना खिलाया जाता है. अगर आप भी दिल्ली घूमने निकले हैं और आपकी जेब में पैसे नहीं है तो इस गुरुद्वारे में मुफ्त खाने का आनंद लिया जा सकता है.
बहरहाल मुफ्त में खाना खाना हर किसी को पसंद आता है, इसलिए कहा जाता है कि मुफ्त के खाने का स्वाद और मजा ही कुछ और होता है. अगर आप भी मुफ्त खाने के स्वाद चखना चाहते हैं तो भारत की इन जगहों पर जाकर आप अपनी इस इच्छा को पूरी कर सकते हैं.