इस शख्स ने 2 साल तक फूड डिलीवरी ऐप को लगाया चूना, बिना पैसे दिए खाया 21 लाख रुपये का खाना
Representational Image | Pexels

जापान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक बेरोजगार व्यक्ति ने एक लोकप्रिय फूड डिलीवरी ऐप को 2 साल तक चकमा देकर महंगे और अच्छे खाने का मजा लिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शख्स ने 21 लाख येन (करीब 21 लाख रुपये) का खाना खाया और एक पैसा भी नहीं दिया. मामला Japan के नागोया (Nagoya) शहर का है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार के अनुसार, Takuya Higashimoto नाम के इस व्यक्ति ने Demae-can ऐप का इस्तेमाल कर 2 सालों तक हर दिन ईल बेंटो, हैमबर्गर स्टेक और आइसक्रीम जैसे महंगे फूड आइटम ऑर्डर किए.

हर बार खाने के बाद वह ऐप पर शिकायत दर्ज करता था कि उसे खाना मिला ही नहीं. कंपनी तुरंत उसका पूरा पैसा वापस कर देती थी. इस तरह ताकुया को हर बार खाना भी मिल जाता था और रिफंड भी.

Zomato डिलीवरी बॉय को देनी होगी 8 लाख की एलिमनी, कोर्ट के फैसले पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस.

124 फर्जी अकाउंट बनाए

पकड़े जाने से बचने के लिए ताकुया ने करीब 124 फर्जी अकाउंट बनाए. हर अकाउंट में अलग नाम, पता और फर्जी दस्तावेजों से खरीदे गए प्रीपेड सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया. उसे लगा कि इस तरह वह कभी पकड़ा नहीं जाएगा.

आखिर कैसे हुआ पर्दाफाश?

30 जुलाई को ताकुया ने फिर से आइसक्रीम और चिकन स्टेक ऑर्डर किया और शिकायत कर दी. लेकिन कंपनी को कुछ गड़बड़ी का शक हुआ. जांच शुरू हुई तो पता चला कि ताकुया ने 1,095 बार ऐप को चकमा देकर रिफंड लिया था. इसके बाद कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और ताकुया को गिरफ्तार कर लिया गया.

अब सख्त होंगे सुरक्षा नियम

इस घटना के बाद जापान में फूड डिलीवरी कंपनियां अपनी आईडी वेरिफिकेशन और सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में कदम उठा रही हैं. सोशल मीडिया पर भी यह मामला खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोगों ने कंपनी की रिफंड पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं, तो कुछ ने ताकुया की चालाकी पर हैरानी जताई.