World Hindi Day 2021 Messages In Hindi: दुनिया भर में भले ही अंग्रेजी (English) का बोलबाला हो, लेकिन हिंदी भाषा को चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है. हिंदी के चाहने वालों के लिए 10 जनवरी का दिन बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मकसद दुनिया भर के लोगों को हिंदी (Hindi) के महत्व से रूबरू करना और इसका पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार करना है. विश्व के जिन देशों में भारत के दूतावास हैं, वहां खास तौर पर इस दिवस को मनाया जाता है और हिंदी भाषा (Hindi Language) को समर्पित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा देश भर के सभी सरकारी कार्यालयों, विश्वविद्यालयों में हिंदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है, जबकि भारत में हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिवस हिंदी प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. ऐसे में अपनों को इस दिवस की बधाई जरूर दें. इस खास अवसर पर आप इन शानदार मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स के जरिए सबको विश्व हिंदी दिवस की बधाई दे सकते हैं.
1. निज भाषा का नहीं जिसे गर्व
क्या प्रेम देश से होगा उसे?
वही वीर देश का प्यारा है
हिंदी जिसका नारा है.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
2. भारत मां के बाल पर सजी स्वर्णिम बिंदु हूं
मैं भारत माता की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
3. हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि में मर मिटने की भक्ति है.
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई!
4. हिन्दी पढ़ना और पढ़ाना हमारा कर्तव्य है
उसे हम सबको अपनाना है.
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई!
5. हिन्दी की एक निश्चित धारा है,
निश्चित संस्कार है.
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई!
विश्व हिंदी दिवस के इतिहास की बात करें तो साल 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी, तब से इस दिन विश्व हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करने और इसे सशक्त भाषा के तौर पर स्थापित करने के उद्देश्य से 10 जनवरी 1975 को नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें 30 देशों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस दिवस को मनाने की शुरुआत 2006 से हुई है.