World Book and Copyright Day 2021: विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस आज, जानें इतिहास, थीम और इसका महत्व
विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

World Book and Copyright Day 2021: बिना पुस्तकों वाला कमरा ठीक वैसे ही होता है जैसे आत्मा के बिना शरीर. कहा जाता है कि किताबें (Books) इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, क्योंकि एक इंसान दूसरे इंसान को कभी भी धोखा दे सकता है, लेकिन किताबें कभी किसी को धोखा नहीं देती हैं. किसी व्यक्ति के लिए पुस्तक पढ़ना कितना महत्वपूर्ण है, इससे रूबरू कराने के लिए हर साल यूनेस्को (UNESCO) विश्व पुस्तक दिवस (World Books Day) का वैश्विक आयोजन करता है, जिसे विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस (World Book and Copyright Day) के रूप में जाना जाता है. इस दिवस को किताबें पढ़ने, किताबें लिखने और कॉपीराइट के कानूनों  को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र (United Nation) के सभी सदस्य देश सालाना विश्व पुस्तक दिवस मनाते हैं. चलिए जानते हैं विश्व पुस्तक दिवस का इतिहास, थीम और महत्व.

विश्व पुस्तक दिवस 2021 थीम

हर साल की तरह इस साल भी 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस मनाया जा रहा है. विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन पहली बार साल 1995 में किया गया था. इस साल पुस्तकों के अंतरराष्ट्रीय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. हर साल इस दिवस को एक थीम के अनुसार मनाया जाता है. इस साल यानी विश्व पुस्तक दिवस 2021 का विषय 'शेयर ए स्टोरी' है. यह भी पढ़ें: April 2021 Festival Calendar: अप्रैल में मनाए जाएंगे चैत्र नवरात्रि और बैसाखी जैसे कई बड़े पर्व, देखें इस महीने के सभी व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

क्यों मनाया जाता है विश्व पुस्तक दिवस?

पुस्तकें इंसानों की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, इसलिए इसके महत्व से रूबरू कराने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना संकट के बीच अधिकांश स्कूल, पुस्तकालय और अन्य संस्थान बंद हो गए हैं. ऐसे में किताबों से दोस्ती करना और उन्हें पढ़ना अधिक महत्वपूर्ण हो गया है. इस दिवस का उद्देश्य है कि हम किताबों और उसमें छिपे ज्ञान से अपना स्पर्श न खोएं.

विश्व पुस्तक दिवस के पालन के साथ लोग विभिन्न विषयों पर पुस्तकों को पढ़कर विभिन्न संस्कृतियों, समय, कला, इतिहास आदि का जश्न मना सकते हैं. यूनेस्को 1 अप्रैल से कविताएं, मैसेजेस, कोट्स इत्यादि शेयर कर रहा है जो आज तक जारी रहेगा. विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस का पालन महत्वपूर्ण है, ताकि व्यक्ति की आदतों में पुस्तक पढ़ने की आदत को शुमार किया जा सके. इस दिवस को वैसे तो पूरी दुनिया में मनाया जाता है, लेकिन यूके, आयरलैंड, स्पेन, स्वीडन, कैटेलोनिया और संयुक्त राज्य अमेरिका में यह उत्सव देखने लायक होता है.