April 2021 Festival Calendar: मार्च में महाशिवरात्रि, होली, शब-ए-बारात, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती जैसे कई बड़े पर्वों को धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया. अब मार्च का महीना खत्म होने को है और अप्रैल महीने का आगाज होने वाला है. मार्च की तरह अप्रैल 2021 महीना भी व्रत और त्योहारों के नजरिए से लगभग सभी धर्मों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. दरअसल, अप्रैल महीने में भी व्रतों और त्योहारों की भरमार है. इस महीने चैत्र नवरात्रि, राम नवमी, हनुमान जयंती, महावीर जयंती, शीतला अष्टमी, गुड फ्राइडे, ईस्टर संडे, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती जैसे कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इन व्रतों और त्योहारों के अलावा मासिक एकादशी, मासिक प्रदोष, मासिक शिवरात्रि और मासिक संकष्टी चतुर्थी जैसे व्रत भी किए जाएंगे.
साल 2021 के चौथे महीने अप्रैल में कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं, जिन्हें देखकर यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि यह पूरा महीना त्योहारों को परिवार के साथ मनाने में बीतने वाला है. इसके साथ ही इस महीने चैत्र नवरात्रि के कारण ज्यादातर भक्त मां दुर्गा की उपासना करते नजर आएंगे. आप इन व्रतों और त्योहारों को मनाने की समय रहते सारी तैयारियां कर सकें और तिथियों को लेकर किसी तरह की उलझन न हो इसके लिए हम लेकर आए हैं अप्रैल 2021 में पड़ने वाले व्रतों और त्योहारों की पूरी लिस्ट. यह भी पढ़ें: March 2021 Festival Calendar: मार्च में मनाएं जाएंगे महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े पर्व, देखें इस महीने पड़ने वाले व्रत व त्योहारों की लिस्ट
अप्रैल 2021 के व्रत और त्योहारों की लिस्ट-
2 अप्रैल 2021 (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे, रंगपंचमी, श्री एकनाथ षष्ठी
4 अप्रैल 2021 (रविवार)- कालाष्टमी, ईस्टर संडे, शीतला अष्टमी
7 अप्रैल 2021 (बुधवार)- पापमोचनी एकादशी, विश्व आरोग्य दिवस
9 अप्रैल 2021 (शुक्रवार)- प्रदोष, मधुकृष्ण त्रयोदशी
10 अप्रैल 2021 (शनिवार)- मासिक शिवरात्रि
11 अप्रैल 2021 (रविवार)- चैत्र अमावस्या, दर्श अमावस्या, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
12 अप्रैल 2021 (सोमवार)- सोमवती अमावस्या, चैत्र अमावस्या
13 अप्रैल 2021 (मंगलवार)- गुढी पड़वा, चैत्र नवरात्रि प्रारंभ
14 अप्रैल 2021 (बुधवार)- बैसाखी, भारतरत्न डॉ. आंबेडकर जयंती, संत झुलेलाल जयंती, मुस्लिम रमजान मासारंभ
15 अप्रैल 2021 (गुरुवार)- गौरी तृतीया (तीज), मत्स्य जयंती, हिमाचल दिवस, गणगौर पूजा
16 अप्रैल 2021 (शुक्रवार)- विनायक चतुर्थी
17 अप्रैल 2021 (शनिवार)- श्री पंचमी, श्री लक्ष्मी पंचमी
18 अप्रैल 2021 (रविवार)- श्री रामानुजाचार्य जयंती
19 अप्रैल 2021 (सोमवार)- सौर ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ, आयंबील ओली प्रारंभ (जैन), वासंती दुर्गापूजारंभ (बंगाल)
20 अप्रैल 2021 (मंगलवार)- दुर्गाष्टमी, अशोकाष्टमी, साईबाबा उत्सव प्रारंभ-शिर्डी, अन्नपूर्णा पूजा (बंगाल)
21 अप्रैल 2021 (बुधवार)- श्रीराम नवमी, चैत्र नवरात्रि समाप्त, श्री स्वामीनारायण जयंती
23 अप्रैल 2021 (शुक्रवार)- कामदा एकादशी, बाबू केयूरसिंह दिवस (बिहार)
24 अप्रैल 2021 (शनिवार)- शनि प्रदोष
25 अप्रैल 2021 (रविवार)- महावीर जयंती, अनंग त्रयोदशी, अनंग व्रत
26 अप्रैल 2021 (सोमवार)- दमनक चतुर्दशी, हनुमान जयंती व्रत
27 अप्रैल 2021 (मंगलवार)- हनुमान जयंती, वैशाख स्नानारंभ, वैशाख मासारंभ, छत्रपति शिवाजी महाराज पुण्यतिथि, आयंबील औली समाप्ति (जैन)
30 अप्रैल 2021 (शुक्रवार)- गणेश संकष्टी चतुर्थी
गौरतलब है कि 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे, जबकि 4 अप्रैल को ईस्टर संडे और शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. 13 अप्रैल को गुढी पड़वा के साथ ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी, फिर 14 अप्रैल को बैसाखी और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी. 21 अप्रैल को श्रीराम नवमी के साथ ही चैत्र नवरात्रि का समापन हो जाएगा. इन व्रत और त्योहारों के अलावा भी कई त्योहार मनाए जाने हैं, ऐसे में अप्रैल 2021 के व्रतों और त्योहारों की यह पूरी लिस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है.