एक समय था, जब साइकिल गरीबी का प्रतीक समझा जाता था. अधिकांशतया दूध वाले या मजदूर वर्ग के लोग साइकिल पर दिखते थे, अलबत्ता विद्यार्थी वर्ग जरूर साइकिलों पर नजर आते थे, तब बाजार में ये औसतन 300 से 400 रुपये के बीच उपलब्ध हो जाती थी, लेकिन जब एडवांस टेक्निक से सुसज्ज साइकिलें आनी शुरू हुई, तो मानो उसकी किस्मत जाग गई. आज भारत ही नहीं विदेशों में भी विशेष रूप से जापान और इंग्लैंड जैसे विकसित देशों में साइकिलों का उपयोग बढ़ गया है, यद्यपि इसकी एक वजह पर्यावरण को भी माना जा सकता है. आज साइकिल की कीमत आसमान छू रही है, न्यूनतम 5 हजार से लाखों रूपये इसकी कीमत हो गई है. साइकिल की उपयोगिता एवं इससे होने वाले सेहत संबंधी लाभ को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने हर वर्ष 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाने की घोषणा की. आइये बात करते हैं विश्व साइकिल दिवस पर इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें..
कब और क्यों मनाना शुरू हुआ विश्व साइकिल दिवस
साइकिल सवारी से मिलने वाले सेहत, पर्यावरण एवं कहीं आने जाने के लिए सबसे सस्ता साधन आदि को देखते हुए अप्रैल 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार साइकिल मानव प्रगति, उन्नति, स्थिरता, सामाजिक समावेश और शांति की संस्कृति के प्रतीक के रूप मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने साइकिल चालन को बढ़ावा देने का एक उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा भी माना है. World Milk Day 2023 Messages: वर्ल्ड मिल्क डे पर शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings और Wallpapers
विश्व साइकिल दिवस का महत्व
3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में चिह्नित करने का मुख्य कारण साइकिल के लाभों, इसकी विविधता, मौलिकता, और परिवहन की एक व्यापक और सहज साधन के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. साइकिल चलाने से न केवल पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा मिलता है, बल्कि व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक विकास का भी माध्यम होता है. विशेषज्ञों के अनुसार नियमित साइकिल चलाने वाले व्यक्ति को कैंसर, ह्रदय रोग एवं मधुमेह जैसी भयानक बीमारी के जोखिम को कम करता है. चिकित्सकों का मानना है कि अगर आप प्रकृति के करीब साइकिल चलाते हैं तो यह आपको तरोताजा रखने के साथ-साथ हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या को आपके करीब भी फटकने नहीं देगा.
विश्व साइकिल दिवस को कैसे सेलिब्रेट करें?
* इस अवसर को हर्ष एवं उल्लास से मनाने के लिए मोहल्ले अथवा कॉलेज ग्राउंड पर साइकिल रेस का आयोजन करवा सकते हैं.
* इस दिन मित्रों के साथ साइकिल पर एक लंबी राइडिंग पर निकल कर इसे यादगार बना सकते हैं.
* किसी मंच पर साइकिल सवारी के महत्व और लाभों पर एक डिबेट का आयोजन करवा सकते हैं, जहां इससे होने वाले सेहत संबंधी एवं पर्यावरण सुरक्षा पर लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर कर सकते हैं.
* कुछ लोग मिलकर इस अवसर पर 2 या 3 जरूरतमंद छात्रों को साइकिल गिफ्ट कर सकते हैं.
* इस दिन चिकित्सक भी साइकिल से मिलने वाले सेहत संबंधी लाभों पर एक परिचर्चा का आयोजन कर सकते हैं.