India National Cricket Team vs England National Cricket Team, T20I Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जानी हैं. इन सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. इस दौरे पर पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए 22 दिसंबर को इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जोस बटलर (Jos Buttler) टी20 और वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम का एलान कर दिया गया हैं. लेकिन भारतीय टीम की घोषणा होनी बाकी है. India vs England, ODI Series 2025: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुछ ऐसी नजर आएगी टीम इंडिया! इन धुरंधर खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका
इंग्लैंड के साथ टी20 इंटरनेशनल खेलेगी टीम इंडिया
साल 2025 में सबसे पहले इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा.
सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा. चौथा मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा. जबकि, सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ये पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज है. ये दोनों बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा सफल रहे हैं.
बता दें कि सूर्याकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में अबतक कोई टी20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं गंवाई है. इसलिए इंग्लैंड टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन और जीत की उम्मीद है. टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में सबसे अहम खिलाड़ी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हो सकते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs ENG Head To Head)
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है, दोनों टीमों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 11 मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जो टीम इंडिया ने साल 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाया था. सबसे कम टीम स्कोर 165 रन है.
इंग्लैंड की टीम भी देती हैं कांटे की टक्कर
इंग्लैंड की टीम 11 जीते हुए मैचों में अपने घर पर 5 मैच जीते हैं, वहीं 5 मैच भारतीय सरजमीं पर जीते हैं. एक मैच न्यूट्रल वेन्यू पर इंग्लैंड की टीम जीती है. यानी अगर गौर से देखें तो अंतर बहुत ज्यादा नहीं है. कुछ ही मैचों का अंतर है. इस सीरीज में 5 मुकाबले खेले जाएंगे, जो इस अंतर को काफी हद तक बदलने की क्षमता रखते हैं.
काफी वक्त बाद आमने सामने होंगी दोनों टीमें
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें लंबे समय के बाद एक दूसरे से टी20 सीरीज खेल रही हैं. इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज साल 2022 में खेली गई थी. हालांकि इसके बाद भी टी20 मैच तो खेले गए हैं. आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दोनों टीमें अपने अपने नए और युवा खिलाड़ियों को मौका देकर ये देखना चाहती हैं कि वे किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.