India National Cricket Team vs England National Cricket Team, ODI Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जानी हैं. इन सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. इस दौरे पर पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए 22 दिसंबर को इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जोस बटलर (Jos Buttler) टी20 और वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम का एलान कर दिया गया हैं. IND vs ENG T20I Series 2025: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ इस दिग्गज खिलाड़ी पर होगी सबकी निगाहें, गेंद और बल्ले से मचा सकते हैं कहर; आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान
इंग्लैंड के साथ टी20 इंटरनेशनल खेलेगी टीम इंडिया
साल 2025 में सबसे पहले इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा. चौथा मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा.
सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ये पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज है.
टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को को खेला जाएगा. जबकि, सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा. इस दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो चुका है.
चैंपियंस ट्रॉफी पर होगा पूरा फोकस
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखकर किया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित होगी. इससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. पिछले साल अगस्त में श्रीलंका से मिली शर्मनाक हार के बाद यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का पहला मैच होगा.
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मिल सकता है आराम
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह की इंजरी और वर्कलोड के चलते यह फैसला लिया जा सकता है. मोहम्मद सिराज भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में सभी 5 टेस्ट खेले थे. जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा बुमराह की जगह ले सकते हैं, जबकि मोहम्मद सिराज की जगह हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा समेत शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बतौर बल्लेबाज नजर आ सकते हैं. यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिल सकता हैं. केएल राहुल का वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. ऋषभ पंत के बाद बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता हैं.
इस युवा को मिल सकता है मौका
हार्दिक पांड्या के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी को भी बतौर आलराउंडर टीम में शामिल किया जा सकता हैं. इसके अलावा टीम में दो स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर चुने जाने की उम्मीद है. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर में से किन्हीं दो को मौका दिया जा सकता है. कुलदीप यादव का एकमात्र कलाई-स्पिनर के रूप में टीम में नजर आ सकते हैं. अगर कुलदीप यादव टीम में नहीं होते हैं तो रवि बिश्नोई या वरुण चक्रवर्ती को बतौर बैक-अप टीम में शामिल किया जा सकता है.
बता दें कि घरेलू क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने तीनों फॉर्मेट में अपनी फिटनेस साबित की है और लगभग 15 महीने बाद टीम में वापसी कर सकते है. इसके अलावा अर्शदीप सिंह को वनडे टीम में जगह मिल सकती है.
टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
दूसरा वनडे: 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
तीसरा वनडे: 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम).
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी.