बालासोर, ओडिशा: ओडिशा में चक्रवात दाना के कारण कई शहर जूझ रहे है. ऐसे में एक हैरान करनेवाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक दंपत्ति अपने गांव जाने के लिए समुद्र पार कर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की समुद्र तट का पानी छाती तक है और ऐसे में ये दंपत्ति काम पर गया हुआ था.
जिसके कारण जब वे अपने घर जाने के लिए ये पहुंचे तो इन्हें समुद्र का किनारा पार करना पड़ा. ये वीडियो ओडिशा के बालासोर जिले के तलासरी समुद्र तट का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देख सकते है की पति पत्नी दोनों जा रहे है और पति ने अपनी साइकिल दोनों हाथों से ऊपर उठा रखी है और महिला के हाथ में थैली है. दोनों समुद्र पार कर रहे है. ये भी पढ़े:Cyclone ‘Dana’ Update: बड़ी राहत! चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के ओडिशा में दस्तक देने के बाद कोलकाता और भुवनेश्वर में विमान सेवा फिर शुरू
दंपत्ति ने पार किया समुद्र तट
#Watch | ओडिशा के बालासोर जिले के तलसारी समुद्र तट निवासी एक दंपत्ति अपने घर पहुंचने के लिए समुद्र पार करते हुए। देखें दृश्य.... #OdishasDana #CycloneLandfall pic.twitter.com/BxxrRFsOa6
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) October 25, 2024
इस वीडियो को @DDNewsHindi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. बता दें की ओडिशा में चक्रवात दाना का गुरुवार और शुक्रवार की रात को लैंडफॉल हुआ था. जिसके कारण कई शहरों में काफी नुकसान हुआ है. कई लोगों को सरकार ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.