National Teacher’s Day 2022: भारत समेत अन्य देशों में शिक्षक दिवस कब, क्यों, कैसे मनाया जाता है, यहां पढ़े डिटेल्स
शिक्षक दिवस 2019 (Photo credits: File photo)

National Teacher’s Day 2022: किसी भी देश के विकास में सबसे बड़ी भूमिका शिक्षक की होती है! जहां तक भारत की बात है तो यहां पुरातनकाल से शिक्षक यानी गुरु को भगवान से भी ऊपर माना जाता रहा है. इस एक श्लोक से ही भारत में गुरु की महत्ता समझी जा सकती है. यह भी पढ़े: Teacher's Day 2022 Wishes: शिक्षक दिवस पर इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरा. गुरुर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः

वह शिक्षक ही है जो आम से खास लोगों तक को जीवन में सही राह दिखाता है. उसके भविष्य का निर्माण करता है. शिक्षक को पूर्ण सम्मान देने के लिए विश्व के विभिन्न देशों में शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है. भारत में यह शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर के दिन मनाया जाता है. यह दिवस विशेष स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. आइये जानें, सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर ही यह दिवस मनाया जाता है और क्या है इसका महत्व, सेलीब्रेशन एवं दूसरे देशों में शिक्षक दिवस मनाने की तिथियां.

राधाकृष्णन के ही जन्मदिन पर क्यों?

दुनिया भर में विभिन्न तिथियों पर शिक्षक-दिवस मनाया जाता है. भारत में शिक्षक दिवस आजाद भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिन पर मनाया जाता है. कहते हैं कि 13 मई 1962 में राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने के बाद जब उनके पहले जन्म दिन पर उनके पुराने छात्रों का प्रतिनिधि मंडल जब उनसे मिला और उनके जन्मदिन को भव्य स्तर पर मनाने की गुजारिश की, तो तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति महोदय ने कहा, मुझे तब ज्यादा खुशी होगी जब मेरा जन्मदिन बतौर राष्ट्रपति नहीं. बल्कि एक शिक्षक के रूप में याद किया जाये. तब छात्रों ने उनसे, इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की स्वीकृति देने की अपील की. कहते हैं कि राष्ट्रपति ने उनकी अपील को स्वीकृति दे दी. तभी से 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई.

शिक्षक दिवस पर क्या करें

आमतौर पर राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल-कॉलेज, विश्वविद्यालयों, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में रंगारंग कार्यक्रम, डिबेट्स, भाषण आदि कार्यक्रमों के बाद शिक्षकों को उपहार एवं बुके (फूलों का गुलदस्ता) भेंट कर उनका सम्मान किया जाता है. लेकिन बुद्धिजीवियों का मानना है कि शिक्षक देश-समाज का कर्णधार होता है, महज बुके या उपहार देने की औपचारिकता निभाकर आप उसके ऋण से उऋण नहीं हो सकते. आप कितने भी बड़े ओहदों पर हों, 5 सितंबर के दिन आपको अपने उस शिक्षक या शिक्षकों से संपर्क करना चाहिए, जिनसे आपने शिक्षा अर्जित की है. उनके साथ बैठकर गुजरे खट्टी-मीठी यादों को शेयर करना चाहिए. इससे उन्हें जो खुशी प्राप्त होगी, आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते.

जानें किस देश में कब मनाया जाता है शिक्षक दिवस

संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर अध्यापकों को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है. चीन में 1931 में शिक्षक दिवस की शुरुआत हुई थी, लेकिन 1951 में इसे रद्द कर 1985 में 10 सितंबर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया. सोवियत रूस में 1965 से 1994 तक अक्टूबर के पहले रविवार को शिक्षक दिवस मनाया जाता था. लेकिन साल 1994 से 5 अक्टूबर को ही विश्व शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. थाईलैंड में प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इरान में ईरानी प्रोफेसर वे लेखक प्रो. अयातुल्ला मोताहारी के निधन दिवस 2 मई को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. तुर्की में 24 नवंबर को और मलेशिया में प्रत्येक वर्ष 16 मई को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.