Holi 2025: देश में होली की धूम, अयोध्या में लोगों ने एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर जमकर खेली होली; देखें VIDEO
(Photo Credits ANI)

Holi 2025:  देश में होली का त्योहार कल यानी 14 मार्च को मनाया जाएगा. लेकिन लोग एक दिन पहले ही होली की धूम में रंगने लगे हैं. देशभर में होली के उत्साह का माहौल है, और अयोध्या में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है. लोग एक दिन पहले ही एक-दूसरे पर रंग और गुलाल लगाकर होली का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान लोग जमकर नाच रहे हैं और लोकगीतों पर थिरकते नजर आए.

अयोध्या में होली की धूम

अयोध्या में खासतौर पर बूढ़े, बच्चे, जवान और महिलाएं सभी एक साथ मिलकर इस पर्व का जश्न मना रहे हैं.  लोकगीतों के बीच लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हुए खुशी का इज़हार कर रहे हैं, क्योंकि होली को खुशियों का त्योहार माना जाता है, जिसमें रंग लगाना बुरा नहीं माना जाता है. यह भी पढ़े: Holi 2025: बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल पहुंचे मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर, होली समारोह में लिया भाग; देखें VIDEO

अयोध्या में होली  का जश्न

 

शाम को होलिका दहन

आज शाम होलिका दहन के बाद 14 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा. हालांकि, इस साल होली और शुक्रवार (जुमे) की नमाज का दिन एक ही दिन पड़ने की वजह से कुछ स्थानों पर सियासत भी गरमा गई है, खासकर यूपी के संभल जिले में. लेकिन संभल में जुमे की नमाज का समय ढाई बजे कर देने के वजह से अब तक जो दोनों समुदाय के बेच टकराव की स्थित बनी हुई थी. थोडा ख़त्म हो गई है. .