Tulsi Vivah 2019 Wishes & HD Images: तुलसी विवाह के खास पर्व पर इन प्यारे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images और HD Wallpapers को भेजकर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
शुभ तुलसी विवाह 2019 (Photo Credits: File Image)

Tulsi Vivah 2019 Wishes & HD Images: आज तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) की शुभ  तिथि है और हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi) और शालिग्राम (Shaligram) का विधिवत विवाह संपन्न कराया जाता है. हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के योग निद्रा से जागने के बाद तुलसी और उनके शालिग्राम स्वरूप का विवाह किया जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, जिस स्थान पर वृंदा सती हुई थीं, उसी स्थान पर तुलसी का पौधा उत्पन्न हुआ. कहा जाता है कि वृंदा ने भगवान विष्णु को पत्थर होने का श्राप जब दिया था तो श्रीहरि ने कहा था कि वे वृंदा के सतीत्व का आदर करते हैं और वृंदा सदा तुलसी के रूप में उनके साथ रहेंगी. भगवान विष्णु ने कहा था कि जो मनुष्य तुलसी का विवाह मेरे शालिग्राम स्वरुप से कराएगा, उसकी हर मनोकामना पूरी होगी. इसके बाद से ही तुलसी विवाह की परंपरा शुरु हुई.

तुलसी को विष्णु प्रिया भी कहा जाता है, इसलिए श्रीहरि की पूजा में भी उन्हें विशेष स्थान प्राप्त है. बिना तुलसी दल के भगवान विष्णु की पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है. तुलसी विवाह हिंदू धर्म के लिए किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है, इसलिए इस शुभ तिथि पर फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इन प्यारे वॉलपेपर्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी वॉलपेपर्स को भेजकर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दें.

1- तुलसी विवाह की शुभकामनाएं

शुभ तुलसी विवाह 2019 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2019 Wishes & Messages: अपने प्रियजनों को दें तुलसी विवाह की शुभकामाएं, भेजें ये शानदार WhatsApp Status, Facebook Greetings, Photo SMS, GIF Images और एचडी वॉलपेपर्स

2- विशिंग यू ए वेरी हैप्पी तुलसी विवाह

शुभ तुलसी विवाह 2019 (Photo Credits: File Image)

3- शुभ तुलसी विवाह

शुभ तुलसी विवाह 2019 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी तुलसी विवाह

शुभ तुलसी विवाह 2019 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2019 Wishes & Messages: तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF Images, Wallpapers भेजकर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं

5- तुलसी विवाह पर आपको और आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ तुलसी विवाह 2019 (Photo Credits: File Image)

मान्यताओं के अनुसार सूर्यास्त के बाद तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. इसके अलावा अमावस्या, चतुर्दशी तिथि, रविवार, शुक्रवार और सप्तमी तिथि को भी तुलसी के पत्ते को तोड़ना वर्जित माना जाता है. इन तिथियों में अगर किसी दिन तुलसी के पत्तों की जरूरत हो तो उस दिन से एक दिन पहले ही तुलसी के पत्ते तोड़कर अपने पास रख लें और फिर उसका उपयोग करें. माना जाता है तुलसी विवाह कराने से शादी में आ रही सभी रुकावटें दूर होती हैं, इसी के साथ दांपत्य जीवन में आ रही समस्याएं भी दूर होती हैं. इसके अलावा तुलसी विवाह कराने से कन्यादान जैसा पुण्यफल भी प्राप्त होता है.