Tulsi Vivah 2019 Wishes & Messages: तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है, भगवान विष्णु की पूजा में इसका इस्तेमाल करना जरुरी है. इसके बिना भगवान विष्णु की पूजा संपन्न नहीं होती है. तुलसी विवाह हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की प्रबोधिनी एकादशी पर मनाया जाता है. इस दिन लोग भगवान विष्णु के शालिग्राम अवतार के साथ तुलसी का विवाह करते हैं. यह त्योहार प्रबोधिनी एकादशी पर शुक्ल पक्ष के ग्यारहवें दिन पड़ता है, इसलिए इसे द्वादश एकादशी भी कहते हैं. इस दिन हिन्दू घरों में महिलाएं दिन भर व्रत रखती हैं और संध्या को शुभ मुहूर्त पर तुलसी और शालिग्राम विवाह कराने के बाद भोजन ग्रहण करती हैं.
तुलसी विवाह के दिन घर के आंगन में लगाई गई तुलसी को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. उन्हें चुनरी, चूड़ियां और मंगलसूत्र पहनाया जाता है. विवाह का मंडप बनाया जाता है, मंडप को छोटी, छोटी झीलमिलाती लाइट्स से सजाया जाता है. भगवान शालिग्राम को फूलों से सजाया जाता है. श्रृंगार के बाद पूरे विधि-विधान से तुलसी और भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम से उनका विवाह कराया जाता है. इस विवाह में वास्तविक विवाह की सभी रस्में निभाई जाती है. ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों के बेटियां नहीं होती हैं वो तुलसी विवाह में कन्यादान का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. इस शुभ अवसर पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को तुलसी विवाह के मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. आप भी इस पावन अवसर पर नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर अपने करीबियों को तुलसी विवाह की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
सबसे सुंदर नज़ारा होगा
जब तुलसी संग शालिग्राम विराजेगा,
छाएगी चारों तरफ खुशियां,
वो मौसम बड़ा धूमधाम होगा

तुलसी विवाह के पावन अवसर पर
आपको हार्दिक बधाइयां
हैप्पी तुलसी विवाह!

आप सदा तुलसी की भांति पवित्र और लाभकारी रहें.
तुलसी विवाह की बधाइयां और शुभकामनाएं!

तुलसी के पत्ते हैं प्यारे प्यारे,
भगाती यह रोग बहुत सारे.
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!

तुलसी होनी चाहिए सबके घर,
यह दूर करती बीमार होने का डर
रहती है यह हमेशा औषधि
चाहे हो सर्दी, बारिश या समर.
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!

आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए तुलसी विवाह मैसेजेस आपको आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के काम जरुर आए होंगे.













QuickLY