Republic Day 2021 Speech: मान्यवर मुख्य अतिथि महोदय, प्रधानाचार्य जी, अध्यापक एवं अभिभावकगण तथा प्रिय मित्रों, आज कॉलेज के इस मंच से आप लोगों के सामने दो शब्द रखने से पूर्व आप सभी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) की हार्दिक शुभ कामनाएं अर्पित करता हूं…
आज का दिन भारतीय गणतंत्र के लिए वाकई बहुत पवित्र दिवस है. आज हम अपने प्रिय देश भारत का 72वां गणतंत्र दिवस(72nd Republic Day) मनाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं. यह सच है कि लंबे संघर्ष एवं तमाम क्रांतिकारियों की शहादत के बाद 15 अगस्त 1947 को हमें पूर्ण आजादी मिली थी, लेकिन तब तक राष्ट्र का अपना संविधान नहीं था, हम अंग्रेजों द्वारा लागू ब्रिटिश कानून को ढो रहे थे. करीब ढाई साल के अथक प्रयासों, आपसी सहमति और तमाम संशोधनों के बाद माननीय डॉक्टर बी आर अंबेडकर की अध्यक्षता में भारतीय संविधान का प्रारुप प्रस्तुत किया गया, जिसे 26 नवंबर 1949 को समिति की पूर्ण सहमति प्राप्त होने के बाद 26 जनवरी 1950 को दिन 10 बजकर 18 मिनट पर पूरे देश में लागू हुआ था. हमारे संविधान में देश के नागरिकों के मूल कर्तव्यों और कानून का विस्तार से उल्लेख है.
साथियों 'रिपब्लिक यानी गणतंत्र' का मूल आशय सर्वोच्च शक्ति है. गणतंत्र राष्ट्र में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को स्थिति एवं लिंग के बावजूद देश का नेतृत्व करने के लिए अपने प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक नेता का चुनाव करने का पूर्ण अधिकार प्राप्त हुआ है. हमें आप सभी के सामने यह कहते हुए अपार गर्व की अनुभूति हो रही है कि हम उस देश के वासी हैं, जो विश्व का सबसे बड़ा और सशक्त गणतांत्रिक देश है, जहां सवा सौ करोड़ मतदाता अपने प्रतिनिधियों को अपनी स्वतंत्रता एवं इच्छा शक्ति के साथ चुनने का अधिकार रखते हैं. यह भी पढ़ें: Republic Day 2021 Wishes: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर WhatsApp Stickers, HD Images, Patriotic Quotes और Facebook GIFs भेजकर दें बधाई
मान्यवर एवं मित्रों, गणतंत्र दिवस का यह पुनीत अवसर पूरे देश के लिए गर्व और गर्वान्वित होने का दिन है, क्योंकि आज जिस तरह हम सब गुलामी से मुक्त खुली हवा में जी रहे हैं, इसके लिए हमारे परम प्रिय स्वतंत्रता सेनानियों एवं युवा क्रांतिकारियों ने कड़े संघर्ष और तमाम शहादतों के बाद ब्रिटिश हुकूमत से आजादी दिलाई है ताकि उनकी आनेवाली पीढ़ियां बिना संघर्ष के जीवन जी सकें. हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकते. इस महान अवसर पर हमें उन्हें याद करना चाहिए और सलाम करना चाहिए.
मैं गणतंत्र दिवस के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका देने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमें एक भारतीय होने पर सदा से गर्व था, है और हमेशा रहेगा. मित्रों चलते-चलते मैं कहना चाहूंगा कि पिछला पूरा एक वर्ष देश ही नहीं दुनिया भर के लिए त्रासदी दायक गुजरा है, जब कोरोना वायरस के कारण करोड़ों लोग काल कवलित हुए. आज जबकि हमारे इस विशाल देश में कोविड 19 के लिए वैक्सीन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और उम्मीद करता हूं कि शीघ्र ही पूरी दुनिया कोरोना वायरस से मुक्त हो सकेगी, लेकिन तब तक हमें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की निरंतर सफाई करते रहने की आवश्यकता है.
अंत में आप सभी का धन्यवाद करते हुए मैं चाहूंगा कि आप हमारे साथ एक सुर में कहें,
वन्दे मातरम्, जय हिंद.