Republic Day 2021 Wishes: गणतंत्र दिवस पास आ रहा है. देश में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय अवकाश (National Holiday) होता है, सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद होते हैं. देशभर में इस दिन को बड़े ही जोश और उत्साह के साथ अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस भारत के तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्वों में से एक माना जाता है. स्कूल, कॉलेज, सरकारी और निजी दफ्तरों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर उसे सलामी दी जाती है और राष्ट्रगान गाया जाता है. इस साल हम 72वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे. हालांकि कोरोना महामारी के कारण अधिक लोग सार्वजनिक स्थल पर इक्कठा नहीं हो पाएंगे, लेकिन लोगो का उत्साह कम नहीं होगा. इस साल हम इस गणतंत्र दिवस पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को सलामी दे कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे. जिन्होंने वैश्विक महामारी के दौरान आगे बढ़कर लोगों की सहायत की और देश व मानवता को निरंतर आगे रखा. आप भी अपनी तरफ से फ्रंट लाइन वर्कर्स को रिपब्लिक डे की बधाई देकर उनका मनोबल बढ़ा सकते हैं. आज हम अपने इस लेख में आपके लिए गणतंत्र दिवस की कुछ खास मैसेज, इमेज और देशभक्ति से जुड़े कोट्स लाए हैं. जिन्हें आप सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म से शेयर कर सकते हैं.
इस रिपब्लिक डे आप यहां से देशभक्ति भरे कोट्स, गणतंत्र दिवस 2021 मैसेज, ग्रीटिंग्स और फोटोज को डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं. इसे और खास और मनोरंजक बनाने के लिए आप GIFs या व्हाट्सएप स्टिकर भी शेयर कर सकते हैं. गणतंत्र दिवस पर आप फेसबुक, टेलीग्राम, ट्विटर और भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए इन मैसेज को फोरवोर्ड कर सकते हैं. गणतंत्र दिवस के दिन देश में स्कूल में मिठाईयां बांटी जाती हैं. कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं. राष्ट्र ध्वज फहराया जाता है. देश में राजधानी दिल्ली में परेड किया जाता है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधनामंत्री सहित कई माननीय लोग उपस्थित होते हैं. इस दिन को हमारे देश के आत्मगौरव व सम्मान से भी जोड़ा जाता है. आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, इसलिए आज को राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाया जाता है. इसलिए इस खास दिन पर हम अपने मित्रों, परिजनों और रिश्तेदारों को गणतंत्र दिवस बधाई देते हैं. तो आप भी कोट्स, गणतंत्र दिवस मैसेज, ग्रीटिंग्स और फोटोज को Whatsapp, Facebook, Twitter और GIFs द्वारा भेजकर उनको गणतंत्र दिवस 2021 की बधाई दे सकते हैं.
WhatsApp Message Reads: A Thousand Salutes to This Great Nation of Ours. May It Become Even More Prosperous and Great. Happy Republic Day 2021
WhatsApp Message Reads: Happy Republic Day to You! May Your Day Be an Exciting One Filled With Merrymaking.
WhatsApp Message Reads: Celebrate the Day With Fun, but Don’t Forget To Pay Tribute to Our National Heroes. Warm Wishes for the Republic Day.
WhatsApp Message Reads: Republic Day Is the Day When We Got Freedom in the True Sense. Always Remember This Day and Pass on Its Significance to the Next Generation. Happy Republic Day!
WhatsApp Message Reads: Happy Republic Day! If You Want To Celebrate the Day in a True Sense, Respect Everything That You Have Today!
आशा करते हैं आपको यह मैसेज और कोट्स पसंद आए होंगे. आप इन्हें सोशल मीडिया के जरिए किसी शेयर कर सकते हैं और राष्ट्र के इस पर्व को खास बना सकते हैं. बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड में छोटे बच्चे हिस्सा नहीं लेंगे. साथ ही दिव्यांग बच्चे भी इस बार शामिल नहीं हो हो पाएंगे. इसके अलावां गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथियों और दर्शकों की संख्या भी कम रहेगी. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क पहनना होगा.