Republic Day 2021 Office Bay Decoration Ideas: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अपने ऑफिस को तिरंगे के रंग में सजाएं, इन डेकोरेशन के आइडियाज की लें मदद
गणतंत्र दिवस 2021 डेकोरेशन आइडियाज (Photo Credits: Facebook, YouTube/simple rangoli)

Republic Day 2021 Office Bay Decoration Ideas: भारत हर साल 26 जनवरी को अपना गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाता है. गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय अवकाश (National Holiday) है, लेकिन देशभर में इस दिवस को जोश और उत्साह के साथ लोग अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. स्कूल, कॉलेज, सरकारी और निजी दफ्तरों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर उसे सलामी दी जाती है. राष्ट्रगान गाए जाते हैं और गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) का भी आयोजन किया जाता है. देशभक्ति के गीतों के जरिए गणतंत्र दिवस के उत्सव को खास बनाया जाता है. इस दिन स्कूल, कॉलेज और कार्यालयों में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही डेकोरेशन का भी खास तौर पर ख्याल रखा जाता है. इस दिन दफ्तरों को तिरंगे की तरह सजाया जाता है. अगर आप भी गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अपने दफ्तर को सजाना चाहते हैं तो आप तिरंगे के थीम पर आधारित इन डेकोरेटिव आइडियाज की मदद ले सकते हैं.

पिछले साल की तरह ही इस साल भी अधिकांश लोग कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने घर से काम कर रहे हैं, लेकिन जिन लोगों ने दफ्तर में जाकर काम करना शुरु किया है, वो अपने ऑफिस में गणतंत्र दिवस मना सकते हैं. आप तिरंगा रंगोली के साथ तिरंगा डीआईवाई क्राफ्ट आइडियाज की मदद से अपने ऑफिस को तिरंगे की तरह सजा सकते हैं.

गणतंत्र दिवस क्राफ्ट डेकोरेशन

गणतंत्र दिवस गुब्बारे वाला डेकोरेशन

यह भी पढ़ें: Republic Day 2021: इस गणतंत्र दिवस पर दुनिया देखेगी राफेल का दम, आसमान में दिखेगी भारत की ताकत

गणतंत्र दिवस रंगोली डिजाइन

गणतंत्र दिवस एक स्वतंत्र गणराज्य के गठन का प्रतीक है. इसी दिन साल 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था, इसलिए गणतंत्र दिवस का जश्न पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. आप ऊपर दिए गए वीडियोज की मदद से अपने ऑफिस को डेकोरेट कर सकते हैं. आप या तो गुब्बारे का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर क्राफ्ट आइटम बना सकते हैं. अगर आप रंगोली बनाने में माहिर हैं तो तिरंगे के रंग वाली एक सुंदर रंगोली भी बना सकते हैं.