नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में हाल ही में शामिल राफेल लड़ाकू विमान 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा और फ्लाईपास्ट का समापन इस विमान के ‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ में उड़ान भरने से होगा. यह जानकारी भारतीय वायुसेना ने सोमवार को दी. ‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ में विमान कम ऊंचाई पर उड़ान भरता है, सीधे ऊपर जाता है, उसके बाद कलाबाजी खाते हुए फिर एक ऊंचाई पर स्थिर हो जाता है.
विंग कमांडर इंद्रानिल नंदी ने कहा, ‘‘फ्लाईपास्ट का समापन एक राफेल विमान द्वारा ‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ से होगा. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को फ्लाईपास्ट में वायुसेना के कुल 38 विमान और भारतीय थल सेना के चार विमान शामिल होंगे. Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस समारोह में इस साल कोई विदेशी मुख्य अतिथि नहीं होगा शामिल, विदेश मंत्रालय ने बताई ये वजह.
गणतंत्र दिवस के अवसर को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस बार 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी खास एहतियात बरते जा रहे हैं. इस साल गणतंत्र दिवस की परेड COVID-19 महामारी के चलते कुछ अलग होने वाली है.
(इनपुट भाषा)