Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2025: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का एक बहुत ही खास त्योहार है. यह हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, भाई भी अपनी बहन को तोहफा देता है और हर मुश्किल में उसका साथ देने का वादा करता है.
इस साल यानी 2025 में रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा.
क्यों खास है 2025 का रक्षाबंधन?
ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि इस बार रक्षाबंधन पर एक बहुत ही दुर्लभ और शुभ संयोग बन रहा है. ऐसा संयोग 95 साल पहले, यानी साल 1930 में बना था. इसका मतलब है कि 2025 में राखी का दिन, तारीख, शुभ मुहूर्त और ग्रहों की स्थिति लगभग वैसी ही है जैसी 1930 में थी. इस दिन कुछ बहुत अच्छे योग भी बन रहे हैं, जिससे इस त्योहार का महत्व और भी बढ़ गया है.
राखी 8 अगस्त को क्यों नहीं?
आप सोच रहे होंगे कि पूर्णिमा तो 8 अगस्त को ही शुरू हो जाएगी, तो फिर 9 अगस्त को क्यों मनाएं. इसकी वजह है भद्रा.
- सावन पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त, दोपहर 2:12 पर शुरू होगी और 9 अगस्त, दोपहर 1:24 पर खत्म होगी.
- लेकिन 8 अगस्त को दोपहर 2:12 से लेकर 9 अगस्त की सुबह 1:52 तक भद्रा का साया रहेगा.
भद्रा के समय में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता. इसीलिए, रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाना ही सबसे अच्छा रहेगा.
1930 और 2025 में क्या समानताएं हैं?
जैसा कि हमने बताया, 2025 का रक्षाबंधन 95 साल पहले के रक्षाबंधन जैसा है. देखिए कितनी समानताएं हैं:
- तारीख और दिन: 1930 में भी रक्षाबंधन 9 अगस्त, शनिवार को ही था.
- समय: 1930 में पूर्णिमा दोपहर 2:07 पर शुरू हुई थी. 2025 में यह 2:12 पर शुरू हो रही है, यानी सिर्फ 5 मिनट का अंतर है.
- योग और नक्षत्र: 1930 की तरह ही 2025 में भी सौभाग्य योग और श्रवण नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है.
राखी बांधने का सबसे अच्छा समय (शुभ मुहूर्त)
9 अगस्त 2025 को बहनें सुबह 5 बजकर 21 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं. यह सबसे शुभ समय रहेगा.
इस खास संयोग में जब बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी, तो यह उनके रिश्ते को और भी मजबूत करेगा और दोनों के लिए सौभाग्य लेकर आएगा.
रक्षाबंधन 2025 पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
प्रश्न 1: साल 2025 में रक्षाबंधन कब है?
उत्तर: साल 2025 में रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा.
प्रश्न 2: राखी 8 अगस्त की जगह 9 अगस्त को क्यों मना रहे हैं?
उत्तर: हालांकि पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर में शुरू हो जाएगी, लेकिन उसी समय से भद्रा काल भी लग जाएगा. भद्रा में राखी बांधना अशुभ माना जाता है. भद्रा 9 अगस्त की सुबह खत्म होगी, इसलिए भद्रा से बचने और उदयातिथि के मान के अनुसार 9 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाना शुभ है.
प्रश्न 3: इस साल का रक्षाबंधन इतना खास क्यों बताया जा रहा है?
उत्तर: यह रक्षाबंधन इसलिए खास है क्योंकि लगभग 95 साल बाद ऐसा दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग बन रहा है. ग्रहों, नक्षत्रों, दिन और तारीख का ऐसा मेल आखिरी बार साल 1930 में देखा गया था. साथ ही इस दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं.
प्रश्न 4: राखी बांधने का सबसे अच्छा समय यानी शुभ मुहूर्त क्या है?
उत्तर: 9 अगस्त को राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 05:21 बजे से लेकर दोपहर 01:24 बजे तक है. इस समय में बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती हैं.
प्रश्न 5: भद्रा काल कब से कब तक है?
उत्तर: पंचांग के अनुसार, भद्रा काल 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2:12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 की सुबह 1:52 बजे तक रहेगा.
प्रश्न 6: साल 1930 और 2025 के रक्षाबंधन में क्या-क्या समानताएं हैं?
उत्तर: दोनों सालों में रक्षाबंधन 9 अगस्त, शनिवार को ही पड़ा. दोनों ही दिन पूर्णिमा तिथि के शुरू होने के समय में सिर्फ 5 मिनट का अंतर है. इसके अलावा, सौभाग्य योग और श्रवण नक्षत्र जैसे शुभ संयोग भी दोनों ही वर्षों में समान हैं.
(ध्यान दें: यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और पंचांग पर आधारित है. इसका उद्देश्य सिर्फ सूचना देना है.)













QuickLY