Raksha Bandhan 2020 Gift Ideas: भाई-बहन के पावन रिश्तों का पर्व रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) देश के सबसे प्रमुख त्योहारों में एक है. यह पर्व भाई-बहन (Brother Sisters) के प्रेम-बंधन का प्रतीक है. श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाये जाने वाले इस पर्व पर बहनें जहां शुभ मुहूर्त पर भाई की कलाई पर राखी बांधते हुए उसकी अच्छी सेहत और दीर्घायु की कामना करती हैं, वहीं भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेते हुए उसे उपहार प्रदान करते हैं. लेकिन इस वर्ष COVID-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के कारण घर से बाहर निकलना जोखिम साबित हो रहा है. ऐसे में भाइयों के लिए यह तय करना मुश्किल हो गया है कि वे अपनी दुलारी बहन को कोई अच्छा-सा उपहार देकर कैसे उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकें.
अगर आप वाकई बिना जोखिम उठाए बहन के चहरे पर मुस्कुराहट देखना चाहते हैं, तो कुछ सुझाव हम आपको दे रहे हैं. यकीन मानिये अपनी पसंद का उपहार देखकर बहन का चेहरा खिल उठेगा. यह उपहार आप ऑनलाइन शॉपिंग कर आसानी से मंगवा सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग की खासियत यह है कि आप नॉन कॉन्टैक्ट डिलिवरी ले सकते हैं,और अगर उपहार में किसी प्रकार का दोष है तो उसे बदलवा भी सकते हैं.
1- होम स्पा
सजना-संवरना हर लड़कियों का जन्म-सिद्ध अधिकार होता है. आप चाहें तो अपनी बहन के लिए होम स्पा की व्यवस्था कर सकते हैं. इसके तहत अरोमा थेरेपी कैंडल, एक्सफॉलिएशन के लिए स्क्रब, फेस और बॉडी मसाज, हैयर पैक इत्यादि मंगाकर आप होम स्पा तैयार कर बहन को गिफ्ट करें. यकीन मानिये किसी भी बहन के लिए इससे खूबसूरत तोहफा और कुछ नहीं हो सकता. यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2020 Rakhi Ideas: रक्षा बंधन के शुभ पर्व पर अपने भाई की कलाई पर बांधे हाथों से बनी राखी, देखें आसान वीडियो (Watch Video)
2- चॉकलेट, मिठाई अथवा फल
आधुनिक समय में किशोर-किशोरियों की पहली पसंद चॉकलेट मानी जाती है. गिफ्ट के रूप में चॉकलेट, मिठाई अथवा फल देकर आप अपनी बहन के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. चूंकि कोविड-19 में कुछ फल इम्यून सिस्टम के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आपके भेजे फल बहन को अवश्य पसंद आयेंगे. इन दिनों कई ई-कॉमर्स साइट्स विभिन्न किस्म के चॉकलेट, मिठाई अथवा ताजे फलों की डिलीवरी भी करती हैं. इसलिए समय रहते इन वस्तुओं का ऑर्डर अवश्य कर दें.
3- हैंड बैग
किसी भी लड़की के लिए सबसे महत्वपूर्ण वस्तुओं में एक है हैंड बैग, इसे आप रक्षा बंधन के गिफ्ट के तौर पर अपनी बहन को दे सकते हैं. हां, बैग का ऑर्डर देने से पहले इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि उस कलर अथवा उस डिजाइन का बैग आपकी बहन यूज नहीं कर चुकी है, साथ ही बैग में आपकी बहन की सभी आवश्यक वस्तुएं भी आ जायें. अगरआपकी बहन कॉलेज जाती है अथवा किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करती है तो भी उसकी पसंद को अवश्य परख लें.
4- जूती-चप्पलें
जी हां, फुटवियर एक ऐसी चीज है, जिसका संग्रह हर लड़की का पहला शौक होता है. आप कुछ आरामदेह और फैशनेबल जूते अथवा चप्पल या फिर दोनों ही चीजें ऑन लाइन से मंगवा सकते हैं.
5- फोटो फ्रेम
अतीत के खुशगवार पलों को प्रत्यक्ष देखकर हर किसी को बहुत खुशी होती है. अगर आपके पास अपनी बहन के अतीत से जुड़ी कुछ तस्वीरें हैं तो उनका कोलॉज बनवाकर उसे खूबसूरत पैक के साथ बहन को राखी के तोहफे के रूप में भेंट कर सकते हैं. इसके बाद आप खुद अपनी प्यारी बहन के चेहरे की खुशियों को देखकर स्वयं भी खुश हो जायेंगे.
6- ब्यूटी प्रोडक्ट
इन दिनों लड़कियों की पसंद के अनुरूप बड़ी-बड़ी कंपनियां नये-नये ब्यूटी प्रोडक्ट के पैक बाजार में लाती हैं. आप किसी अच्छे ब्रांड के कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स को खूबसूरत पैकिंग के साथ बहन को उपहार भेंट करें. हमें विश्वास है आपकी प्यारी बहन यह उपहार पाकर खिल उठेगी.
7- गृह सज्जा की वस्तुएं
कुछ लड़कियां गृह-सज्जा में भी गहरी रुचि रखती हैं. इसके लिए आप ऑन लाइन शॉपिंग के जरिये कुछ होम डेकोर की वस्तुएं लेकर बहन को गिफ्ट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2020 Mehndi Designs: रक्षा बंधन के पर्व पर अपने हाथों पर रचाएं ये लेटेस्ट और आकर्षक मेहंदी डिजाइन्स, देखें फोटोज और वीडियो ट्यूटोरियल (Watch Video)
8- इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं
आजकल इलेक्ट्रॉनिक्स में नई-नई तकनीकों वाली वस्तुएं बाजार में बहुतायत आयी हुई हैं. अगर मोबाइल फोन महंगा हो तो अन्य वस्तुओं में ब्रांडेड हेड फोन्स, कॉम्पेक म्युजिक सिस्टम, आईपॉड्स, स्मार्ट वॉच, हेयर स्ट्रेटनर, ब्लो ड्रॉयर इत्यादि. ये सभी वस्तुएं बहुत महंगी नहीं हैं, लेकिन बहुउपयोगी अवश्य हैं. तो चलिये राखी बंधवाइये और एक खूबसूरत उपहार पैक देकर बहन के चेहरे की खुली मुस्कान का आनंद उठाइये.
गौरतलब है कि उपहारों के इन विकल्पों में से आप अपनी बहन की पसंद के अनुसार कोई भी गिफ्ट चुन सकते हैं और राखी पर अपनी बहन को उपहार देकर लॉकडाउन वाले इस रक्षा बंधन को भी यादगार बना सकते हैं.