Easy Mehndi Designs for Raksha Bandhan 2020: रक्षा बंधन के पर्व पर अपने हाथों पर रचाएं ये लेटेस्ट और आकर्षक मेहंदी डिजाइन्स, देखें फोटोज और वीडियो ट्यूटोरियल (Watch Video)
रक्षा बंधन स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन 2020 (Photo Credits: Instagram)

Raksha Bandhan 2020 Mehndi Designs:  भाई-बहन के प्यारे रिश्ते को मनाने वाला त्योहार यानी रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार आ चुका है. पूरे देश में इस साल भाई-बहन के प्‍यार (Brother And Sister's Bonding) के प्रतीक का यह त्‍योहार 3 अगस्त को मनाया जाएगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन मनाया जाता है. रक्षा बंधन के अवसर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र या राखी (Rakhi) बांधती हैं और उनके अच्छी सेहत, लंबी उम्र और खुशहाल जीवन कामना करती हैं. इसके बदले में भाई अपनी बहन की उम्र भर रक्षा करने का वादा करता है. राखी से इस शुभ पर्व पर भाई अपनी बहनों को गिफ्ट्स/तोहफें देते हैं. रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाई का मुंह मीठा कराने के लिए स्वादिष्ट मिठाइयां और पकवान बनाती हैं. इसके साथ ही इस पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए बहनें अपनी हथेली पर मेहंदी भी रचाती हैं.

हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण बाहर जाकर मेहंदी (Mehndi) लगवाना भारी पड़ सकता है. किसी भी खास पर्व पर मेहंदी रचाना बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए महिलाएं और लड़कियां त्योहार की शुभता बढ़ाने के लिए मेहंदी जरूर लगाती हैं. आप भी इस रक्षा बंधन पर मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन्स से अपनी हथेली की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. हम आज इस लेख द्वारा दिखाएंगे रक्षा बंधन स्पेशल आकर्षक और आसान मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन्स की तस्वीरें और ट्यूटोरियल वीडियोज.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2020 Rakhi Ideas: रक्षा बंधन के शुभ पर्व पर अपने भाई की कलाई पर बांधे हाथों से बनी राखी, देखें आसान वीडियो (Watch Video)

हाथों में भरी हुई मेहंदी: फुल हैंड मेहंदी ज्यादातर दुल्‍हनें बनवाती हैं, लेकिन जो बहनें मेहंदी लगवाने की शौकीन हैं, वो इसे एक बार जरूर ट्राय करें.

ऐरबिक डिजाइन वाली मेहंदी: इस मेहंदी का डिजाइन कभी ट्रेंड से बाहर नहीं होता. ऐरबिक डिजाइन वाली मेहंदी की खासियत यह है कि इसके कारण हाथ पूरी तरह से भरे हुए दिखते हैं.

फ्लोरल मेहंदी: यह दिखने में बेहद सुंदर लगती है और सभी को पसंद भी आती है. इसे बनाना काफी आसान है क्‍योंकि इसमें न तो ज्‍यादा मेहनत लगती है और न ही ज्‍यादा समय लगता है.

शेडेड मेहंदी: अगर आप समय बचाते हुए सबसे आसान मेहंदी लगाना चाहती हैं तो शेडेड मेहंदी सबसे बेस्‍ट है. इसमें बाहर की ओर आउटलाइन बनाकर उसे अंदर की ओर शेड देकर भरा जाता है.

 

View this post on Instagram

 

EID HENNA♥️ #1 . ........MEHANDI_BY_JEFLA........ . . ◾️◾️ ORGANIC HENNA CONES ◾️◾️ . . __Made with high quality henna powder 🌿🌿 with the blend of pure essential oil__ . . . 🌿Rich stain 🌿Halal 🌿No chemicals added 🔺Safe to use🔺 . . Shipping available all over 🔸KERALA🔸 Local pickup available at 🔸TIRUR n TANUR🔸 only . . 📩 DM for more enquires..... Grab the best organic henna cone from us...♥️ . #bridal#henna#mehandi#bridalhenna#bridalmehandi#hennatatto#partyhenna#eid2020 #mehandilove#mehandiinkerala#tirurhenna#hennadesigns#organichennasupplier#mehandiinspired#simplehenna#hennadesign#eidhenna#mehandidesigns#mehandinight#eidmubarak#eid#tirur#kottakal#hennaart#hennaartist#hennahands#hennaart#hennanight#wedding#hennalove

A post shared by JEFLA HENNA STUDIO TIRUR (@mehandi_by_jefla) on

देखें वीडियोज:-

इस रक्षा बंधन आप यह स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन जरुर ट्राई करें.

यह मेहंदी डिजाइन रक्षा बंधन के लिए एकदम सही है.

आप भी अपने घर पर सुरक्षित रहकर रक्षा बंधन के इस पर्व को खास बना सकती हैं. अगर आप चाहतीं हैं कि मेहंदी का रंग गहरा हो तो आप इन ट्रिक्स और टिप्स की मदद से अपने मेहंदी की कलर को गहरा रंग दे सकती हैं. सबसे अच्छी तरकीब में से एक है नींबू और चीनी के मिश्रण को मेहंदी सूखने के बाद उस पर लगाना और मेहंदी को हटाने के तुरंत बाद अपने हाथों को ना धोएं. इसके अलावां आप अपने हाथों में सुगंधित/नारियल की तेल भी लगा सकती हैं.