Raksha Bandhan 2020 Rakhi Ideas: भाई-बहन (Brother And Sisters) के प्यार और अटूट बंधन का बेहद खास पर्व रक्षा बंधन अब सामनें आ चूका है. इस साल रक्षा बंधन 3 अगस्त यानि की सोमवार को मनाया जाएगा. हिंदू कैलंडर के अनुसार सावन महीने की पूर्णिमा (Sawan Purnima) तिथि को रक्षा बंधन मनाया जाता है. रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहनों के अटूट प्यार का प्रतिक होता है. रक्षा बंधन के पहले ही बाजारों में रंग बिरंगी राखी लगनी शुरू हो जाती है. रक्षा बंधन सेलिब्रेशन (Raksha Bandhan Celebration) के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरु हो जाती हैं. भाई और बहन नए कपड़े खरीदतें हैं. भाई अपने बहनों को तोहफें और गिफ्ट्स देते हैं. राखी को देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग रिति-रिवाजों और परंपराओं का पालन करते हुए मनाया जाता है.
इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण लोग बाजार जानें से बच रहे हैं. यह कारण है कि भाई-बहन को भी राखी का त्योहार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मनाना होगा. ऐसे में आप बाहर नहीं जा सकते हैं और ना ही लोगों से मिल-जुल सकते हैं. महिलाएं और लड़कियां बाहर से राखी खरीदनें में कतरा रही हैं. इसलिए आज हम अपने इस लेख में आपको बयेंगे कि आप किस तरह घर बैठे बना सकते हैं आसान और अनोखी राखी. अपने इन इमेजेज और वीडियो को देख कर अपने प्यारे भाई के लिए घर बैठे राखी बना सकती हैं.
मौलि या मोटे धागे (Thick Thread) की सहायत से आप राखी बना सकती हैं.
यह राखी बनाने के लिए आपको ऊन और मोती (Woolen Rakhi) जरूरत होगी.
अगर आपको छोटे भाई हैं तो आप इस वीडियो को देख कर उनके लिए कार्टून्स (Cartoon Rakhi) की राखी तैयार कर सकती हैं.
आप कान साफ करने वाले बड्स का इस्तेमाल करके एक सुंदर सी राखी बना सकती हैं (Rakhi with use of Earbuds)
पेपर और रंग बिरंगी धागों के सहायता से राखी बनाएं (Rakhi with use of paper and threads)
त्री-कलर राखी (Tricolor Rakhi)
आप भी अपने हाथों से बनाई गई राखी को बांधकर अपने भाई के प्रति अपने अटूट प्यार को देखा सकती हैं और कोरोना महामारी से भी बचाव कर सकती हैं. गौरतलब है कि भाई-बहन के अटूट बंधन को समर्पित रक्षा बंधन का यह पर्व सदियों से मनाया जा रहा है. इस दिन का भाई-बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है. सावन पूर्णिमा के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके अच्छे स्वास्थ्य, लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. इसके बदले में भाई भी अपनी बहन को उपहार के साथ-साथ जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देता है.