Raksha Bandhan 2019 Gift Ideas: रक्षाबंधन के त्योहार को बनाएं यादगार, अपनी बहन को गिफ्ट करें ये खास चीजें
रक्षाबंधन 2019 गिफ्ट आइडिया (Photo Credits: Pixabay)

Raksha Bandhan 2019 Gift Ideas: इस दुनिया में भाई-बहन (Brother-Sister) का रिश्ता बहुत अनमोल होता है. भले ही भाई-बहन में लाख लड़ाइयां हो जाएं, लेकिन दोनों एक-दूसरे पर जान न्योछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) 15 अगस्त 2019 को मनाया जा रहा है. इस दिन स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) भी है. हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन महीने की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन के पर्व को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र व खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. बदले में भाई भी जीवन भर अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है और उसे कोई उपहार भी देता है.

कई लोग रक्षाबंधन पर अपनी बहन को उसकी पसंद का कोई उपहार देते हैं या फिर पैसे देते हैं, लेकिन इस बार आप अगर अपने तोहफे से बहन के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं रक्षाबंधन के लिए खास गिफ्ट आइडियाज (Raksha Bandhan Gift Ideas).

1- कॉस्मेटिक आइटम

अगर आपकी बहन को सजना-सवंरना अच्छा लगता है तो आप इस रक्षाबंधन कोई अच्छा सा कॉस्मेटिक आइटम गिफ्ट कर सकते हैं. लड़कियों को लिपस्टिक, क्रीम, काजल, आई लाइनर, मस्करा, लिप ग्लॉस जैसी मेकअप की चीजें बेहद पसंद आती हैं. अगर आपकी बहन कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करती है तो उसके लिए इससे अच्छा गिफ्ट भला और क्या हो सकता है.

2- फिटनेस वॉच

आपकी बहन हमेशा फिट और हेल्दी रहे इसके लिए आप इस रक्षाबंधन अपनी बहन को फिटनेस वॉच गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. आपके द्वारा दिए गए फिटनेस वॉच से आपकी बहन न सिर्फ फिट रहने के लिए मेहनत करेगी, बल्कि आप उसकी फिटनेस एक्टिविटी पर नजर भी रख सकेंगे.

3- ड्रेस या टी-शर्ट

अगर आपकी बहन फैशनेबल है तो आप उसे कोई अच्छी ड्रेस या फिर कस्टमाइज टी-शर्ट भी दे सकते हैं. इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर डिस्काउंट चल रहे हैं, जिनका फायदा आप उठा सकते हैं. अपनी बहन का नाम लिखवाकर आप या तो उसे टी-शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं या फिर कोई प्यारी सी ड्रेस देकर बहन के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन विशेष: जानिए क्यों राखी बांधने से पहले बहनें लगाती हैं भाई के माथे पर तिलक-अक्षत

4- हैंडबैग या वॉलेट

स्टाइलिश हैंडबैग लड़कियों को बेहद पसंद आते हैं. कहीं बाहर जाते समय अक्सर लड़कियां हैंडबैग या फिर वॉलेट अपने साथ जरूर रखती हैं. मार्केट में आपको ट्रेंडी हैंडबैग और वॉलेज के कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. अगर आपके पास समय नहीं है तो आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं और राखी पर अपनी बहन को गिफ्ट दे सकते हैं.

5- फोन कवर

रक्षाबंधन के इस पर्व को खास बनाने के लिए आप चाहें तो अपनी बहन को बढ़ियां सा स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आपका बजट इसकी इजाजत नहीं देता है तो ट्रेंडी मोबाइल कवर देकर भी आप अपनी बहन को खुश कर सकते हैं. एक नया फोन कवर आपकी बहन के पुराने फोन में नई जान डालकर उसे बिल्कुल नया बना सकता है.

वैसे रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करने के लिए मार्केट में कई विकल्प मौजूद हैं. बस आपको अपने बजट के हिसाब से तय करना है कि आप अपनी बहन को क्या गिफ्ट कर सकते हैं, लेकिन गिफ्ट ऐसा होना चाहिए कि उसे देखते ही आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान आ जाए.